रांची// जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में कटहल कोचा रेलवे लाइन के किनारे मटका अड्डा पर पुलिस ने छापेमारी कर 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। मटका खेलाने का सामान और नगदी बरामद। बता दे आए दिन मटका खेलने वाले पुलिस की आंखो में धूल झोंक कर मटका खेलते है । और खेलवाते है, लेकिन मटका बाजो को पता नही कानून के हाथ लंबे है , गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस को मिली कामयाबी। बता दे कुछ दिन पहले मटका खेलने वालो के बारे में पुलिस को सूचना मिली थी के कडरू पुल के पास भी मटका खेलाया जाता है। पुलिस मौके पर पहुंची तो सभी भागने लगे। कुछ लोगो को अरगोड़ा थाना पकड़ कर ले जाया गया था । लेकिन पुलिस को को सबूत नहीं मिली इसी लिए । सभी को समझा बुझा कर छोड़ दीया गया था । आज जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में पुलिस को कामयाबी मिली