डुमरी उपचुनाव में पैसे बांटने की खेल होने की लगातार सूचना आ रही है। जानकारी के मुताबिक चुनाव आयोग को इसकी सूचना दे दी गई है। बताया जा रहा है कि वोट मांगने के लिए यह नोट बांटने का खेल चल रहा है। होटल शान-ए-पंजाब के कमरा नंबर 116 में पैसे के खेल की खबर सामने आई है। कभी भी पहुंच सकती है जांच टीम। जीटी रोड में यह होटल है। फिलहाल यह जानकारी सामने नहीं आई है कि होटल में कौन-कौन लोग मौजूद है। जल्द ही किसी राजनेता का नाम सामने आ सकता है।
जानकारी पांच सितंबर को डुमरी में होने वाले उपचुनाव को लेकर चुनाव प्रचार के अंतिम दिन रविवार की देर शाम को गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी के बेरमो स्थित मकोली आवासीय कार्यालय में जांच के लिए बेरमो पुलिस पहुंची, लेकिन पुलिस यहां से किसी प्रकार की कोई भी चीज बरामद नहीं कर सकी. इसके बाद पुलिस वापस लौट गयी. सांसद प्रतिनिधि दीपक महतो ने कहा कि पुलिस सिर्फ एनडीए के लोगों को परेशान कर रही है. I.N.D.I.A गठबंधन के नेताओं के यहां भी जांच होनी चाहिए. इधर, गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि एनडीए के लोगों को डराया धमकाया जा रहा है. एक तरफा कार्रवाई हो रही है. यह उपचुनाव निष्पक्ष होना होना चाहिए. हमलोगों ने इसके लिए चुनाव आयोग को लिखा है.