आपनो संस्कृति, आपनो त्यौहार, आपनो गणगौर
माहेश्वरी महिला समिति, रांची आप सभी के लिए लेकर आई है गणगौर सिँझारा | समिति अध्यक्ष भारती चितलांगिया एवं सचिव विमला फलोर ने बताया आगामी 24 मार्च शाम 4बजे लक्ष्मी नारायण मंदिर के हॉल मे मारवाड़ी समाज कि महिला , युवतियाँ को सोलह श्रृंगार कर आना है, अगर कोई अपने घर से गणगौर लाना चाहे तो ला सकते है | सिँझारा सयोजक पूनम राठी, रितिका लाखोटिया, रश्मि मालपानी, सीमा मालपानी के अनुसार प्रोग्राम मे मारवाड़ी गाने पे डांस और नाटक के साथ, हौज़ी एवं अन्य कई तरह के के गेम्स का आयोजन किया जा रहा है | कार्यक्रम पास की कीमत 350/- है | गणगौर सिझारा में भाग लेने के लिए पहले से महिला समिति सदस्य से या फिर माहेश्वरी भवन के ऑफिस से पास लेना अनिवार्य है|