रांची अंजुमन लीगल सेल का मीडिएशन मे बहुत सारे लोगो का मसला को सुना गया और उन लोगो का हल निकला गया लीगल सेल से लोगों को उम्मीद बढ़ रही है अंजुमन इस्लामिया रांची के इस पहल पर आम लोगों से लिगल सेल ने अपील कि है अपने मसाइल को रखे ओर आपस मामला के निबटारा लिगल सेल से करा कर कोम का पैसा ओर वक्त दोनो को बर्बाद होने से बचाएं अपासी ताल्लुका को बरग्रार रखे आज के लीगल सेल मे मुफ्ती तन्हा नदवी , एडवोकेट अजहर खान , एडवोकेट सरफराज अहमद , एडवोकेट नसर इमाम ,एडवोकेट्स वैजुर रहमान , एडवोकेट हैदर ,एडवोकेट ,एडवोकेट सरफ़राज़ अहमद , एडवोकेट रेजाउल्ला अंसारी ,एडवोकेट मतिनुद्दीन खान, एडवोकेट सिम्मी आरा, एडवोकेट आबरू परवीन ,एडवोकेट मिन्हाज ,अंजुमन इस्लामिया के सदर मुख्तार अहमद , महा सचिव तारिक हुसैन , उप सचिव मो शाहिद,कन्वीनर शाहिद अख्तर , सज्जाद बबलू , राजा खान, साजिद उमर ,मो लतीफ मौजूद थे।