सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया में महाऋण वितरण शिविर का आयोजन

Spread the love

रांची : सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, क्षेत्रीय कार्यालय , राँची द्वारा महा ऋण वितरण शिविर का आयोजन आई एम ए भवन , करमटोली चौक राँची में किया गया । कार्यक्रम का उद्घाटन केन्द्रीय कार्यालय, मुंबई के महाप्रबंधक धरमपाल खुराना द्वारा किया गया । खुराना ने ग्राहकों से आह्वान किया कि हर इच्छुक और लगनशील उद्यमी को अपने व्यवसाय में वृद्धि करने हेतु यदि सहयोग की आवश्यकता है तो सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया सदैव उनके सहयोग हेतु खड़ा है ।शिविर में उपस्थित लगभग 700 ग्राहकों मध्य सम्बोधन में क्षेत्रीय प्रमुख सुनील कुमार द्वारा बैंक के 113 वर्षों के सफर के दौरान इसकी उपलब्धि की जानकारी उपस्थित लोगों को दी गयी । ज्ञात हो कि सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया भारत का प्रथम स्वदेशी बैंक है । कुमार ने आगे बताया कि सर्वप्रथम सेविंग डिपॉज़िट की परिकल्पना सर्वप्रथम सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा ही की गयी थी । वर्तमान में जमा तथा ऋण की अनेक आकर्षक योजनाएँ बैंक द्वारा संचालित की जा रही है । तत्पश्चात इस शिविर में रिटेल / एम एस एम ई / एग्रिकल्चर क्षेत्र में 200 करोड़ के ऋण का वितरण किया गया तथा ग्राहकों को ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया ।
तदुपरान्त क्षेत्राधीन 47 शाखाओं के शाखा प्रबन्धकों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम के सफल संचालन में अमित कुमार, प्रशांत देशपांडे , आलोक कुमार , पीयूष कुमार मोदी , धर्मेंद्र कुमार , रविभूषण , प्रशांत प्रसून , समीर पूर्ति , संतोष कुमार , मनीष कुमार , सत्यजीत , सोनल , विपिन , रितेश , संगीता, नीतू , सविता , शंभू , अंकित , एवं सुदर्शन का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *