विपक्ष मुक्त संसद विरोध मुक्त सड़क लोकतंत्र विहीन देश बनाना चाहती है मोदी सरकार आइसा

Spread the love

रांची : इंडिया गठबंधन की आह्वान पर 146 सांसदों के निलंबन के खिलाफ ऑल इंडिया स्टूडेंटस एसोसिएशन आइसा ने देशव्यापी प्रतिवाद दिवस के रूप में मना रही हैं। उसी आह्वान के तहत रांची अल्बर्ट एक्का चौक पर प्रदर्शन किया गया। सभी लोगों ने हाथ में तख्ती लिए छात्र सड़क पर उतर हुए थे जिसमे लिखा हुआ था. विपक्ष मुक्त संसद – विरोध मुक्त सड़क लोकतंत्र विहीन मोदी सरकार. लोकसभा राज्यसभा के सांसदों का निलंबन वापस लो।
मौके पर वक्ताओं ने कहा कि देश के इतिहास में मोदी सरकार का सबसे काला दिन के लिए जाना जाएगा। मोदी सरकार लोकतंत्र व्यवस्था को खत्म कर देना चाह रही है। आम जनता के प्रतिनिधित्व करने वाले सांसदों को संसद से मुक्त किया जायेगा तो संसद में सिर्फ सरकार के मुनाइयेद बैठकर क्या करेंगे?
देश में शिक्षा व्यवस्था को चौपट कर गरीबों को शिक्षा से दूर करने,बेरोजगारी,महंगाई ,महिलाओं की दमन काफी तेज से बढ़ रहा है। इस तरह का सवाल संसद में न उठे इसलिए सरकार की अपनी मनमर्जी से संसद चले , संसद में विरोध का आवाज न हो, सांसद को संसद से मुक्त कर दिया जा रहा है पूरे सत्र के लिए। आइसा मांग करती है कि सभी सांसदों को निलंबन वापस लो।
मौके पर आइसा नेता मो० समी, शिल्पी घोषाल, सोनाली केवट,दीप्ति जी, श्रृष्टि भट्टचार्य,छुटूराम महतो, सत्यप्रकाश सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *