77 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय नामकुम, मरियानिस्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल लोवाडीह एवं राजकीकृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय महिलौंग में ध्वजारोहण कर पूरे खिजरी विधान सभा सहित पूरे झारखंडवासियों को 77 वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पूरे भारतवर्ष में स्वतंत्रता दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ मना रहे हैं। देश की आजादी के लिए शहीद हुए वीरों को शत-शत नमन करता हूं। देश की वीरों ने स्वतंत्रता संग्राम में बढ़ चढ़कर भाग लिया एवं देश के मान सम्मान की रक्षा हेतु अपने प्राणों की आहुति दी। 77 वर्ष पूर्व ईस्ट इंडिया कंपनी ने 200 वर्षों से अधिक तक यहां पर हुकूमत अपना कर कायम किया। संसाधन की कमी थी उस परिस्थिति में भी हमारे महापुरूषों ने एकजुट करके संघर्ष किया। बहुतों ने जेल की यात्रा करनी पड़ी। लगातार संघर्ष के बाद परिस्थितियों ऐसा उत्पन्न हुआ कि विदेशियों को देश छोड़ना पड़ा और देश को आजादी मिली। हमारे बीच में वीर बुधु भगत, सिद्धू कानू, बिरसा मुण्डा, निलम्बर-पिताम्बर, तिलका मांझी, फूलो-झानो, शहीद शेख भिखारी-शहीद टिकैत उमराव सिंह सभी जाति-धर्मो के महापुरुषों ने मिलकर इस देश को गुलामी से आजादी दिलाने की काम किया। आज अमृत महोत्सव मना रहे हैं और हमारे मणिपुर राज्य में आदिवासी बहनों के साथ जो घटनाएं हुई स्वतंत्रता भारत का सबसे निर्लज्जता की घटना है तो वह मणिपुर की घटना है। आज हम अमृत महोत्सव मना रहे हैं और मणिपुर में आदिवासी बहन को नंगा करके घुमाया जा रहा है ऐसे में कैसा अमृत महोत्सव मना रहे हैं। विधायक राजेश कच्छप ने कहा कि आज के युवा पीढ़ी से आग्रह होगा कि देश के आदर्श विभूतियों के पद चिन्ह पर चलते हुए राज्य की विकास में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाएं।
मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ज्ञानशंकर जयसवाल, अंचलाधिकारी विनोद कुमार प्रजापति, एएसपी सह थाना प्रभारी ऋत्विक श्रीवास्तव, प्रखंड प्रमुख आशा कच्छप, उपप्रमुख वीणा देवी, जिला परिषद सदस्य रामावतार केरकेट्टा, बिपिन टोप्पो, खिजरी मुखिया कार्मेला कच्छप, माधो कुजूर, इंटेक नेता रमेश पाण्डेय, प्रिंसिपल सिस्टर अन्ना, कुलभूषण डुंगडुंग, जोसेफ मिंज, अलेक्स लकड़ा, प्रिंसिपल हेमलता कुमारी, पूर्व जिला परिषद सदस्य फुलकुमारी देवी, मुखिया संदीप तिर्की, ग्राम प्रधान सिमोन गाड़ी, अम्बिका स्वांसी, सांसद प्रतिनिधि प्रमोद सिंह, मनोज सिंह, रेणु कुमारी, श्रवण कुमार झा, प्रदीप मेहता, संजीव सिंह, पंचु तिर्की, दिनेश चन्द्र प्रमाणिक सहित अन्य लोग उपस्थित थे।