आज दुनिया हमारी ओर देख रही है: कुलपति आरयू

Spread the love

रांची: 15 अगस्त 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रांची विश्वविद्यालय, रांची के कुलपति प्रो.डा.अजीत कुमार सिन्हा ने मोराबादी स्थित आरयू के बेसिक साइंस परिसर में झंडोत्तोलन किया। झंडोत्तोलन से पहले उन्होंने विश्वविद्यालय के सभी पदाधिकारियों, प्राध्यापकों और कर्मियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। एनसीसी कैडेटों ने सलामी दी।

झंडोत्तोलन के साथ ही पीएफए विभाग के कलाकारों के नेतृत्व में सबों ने राष्ट्रगान गाया। इसके बाद कुलपति ने सबों को संबोधित करते हुये कहा कि आज हमारा देश जहां है वह गर्व का विषय है और इसके पीछे हमारे स्वतंत्रता सेनानियों का त्याग और बलिदान है। हमारा देश आज साइंस, टेक्नोलॉजी, कला, खेल हर क्षेत्र में आगे बढ़ चुका है। दुनिया हमारी ओर देख रही है। हमें एक होकर श्रेष्ठ भारत का निर्माण करना है। यह सब शिक्षा क्षेत्र में सुधार से संभव है।विश्वविद्यालय के हम सभी शिक्षकों और अधिकारियों को इसके लिये प्रयास करना है।
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि नयी शिक्षा नीति सफलतापूर्वक लागू हो गया है, शिक्षकों की कमी दूर करने का काम हम अनवरत कर रहे हैं।
रांची विश्वविद्यालय ने सबसे पहले स्टूडेंट्स रिसोर्स सेंटर को डेवलप किया है। अब सब कुछ आनलाइन संभव हुआ है और बहुत सारे कोर्सैस भी इस माध्यम से चलायें जा रहे हैं।जापानी भाषा, एक्सक्युटीव एमबीए जैसे कोर्स प्रारंभ हुए हैं। सीयूइटी की परीक्षा हमने रांची में आयोजित कराई, इससे हमारे छात्रों को बाहर दूर नहीं जाना पड़ा। टेबुलेशन का कार्य तेजी से चल रहा है।
हमने क्लाइमेंट चेंज और फाइनेंस पर नेशनल सेमिनार करवायें। आर्यभट्ट और शहीद स्मृति भवन को रेनोवेट किया गया। पीजीआरसी को फिर से प्रारंभ किया इससे रिसर्च का काम तेजी से हुआ है। खेल में हमारे छात्रों ने बहुत अच्छा किया है। फुटबॉल, बैडमिंटन,हौकी, वूडबआल,योग में हमारे छात्रों ने नेशनल स्तर पर पदक जीता है।
आरयू के मोराबादी परिसर से ई रिक्शा ,पिंक बस की सुविधा भी अब प्रारंभ होने को है। सांसद रांची संजय सेठ की मदद से मोराबादी परिसर में एंबुलेंस भी मिलने को है।लोहरदगा विमेंस कालेज शहर से कुछ दूर है , हमारे प्रयास से वहां दो बस लोहरदगा सांसद दे रहे हैं।
रांची विश्वविद्यालय में परीक्षा पेंशन प्रमोशन ग्रेच्युटी में हम तेजी से काम कर रहे हैं। अगले दस दिनों में ग्रेच्युटी और तेजी से दिया जायेगा। कई कालेजों के भवनों को रेनोवेट कर रहे हैं और नये भवन भी बनाने जा रहे हैं।
उन्होंने एनएसएस के कार्यों की सराहना की है।
कुलपति डॉ.सिन्हा ने कहा कि हमने विश्व आदिवासी दिवस मनाया। चेरी मनातू में बनने वाले नये कैंपस में‌ छात्रों संग सैकड़ों पेड़ लगाये हैं। आजादी के अमृत महोत्सव पर 13-15अगस्त तक तीन-दिवसीय आयोजन किया गया है जिसमें को रंगोली प्रतियोगिता,14 अगस्त को प्रभात फेरी और तिरंगा यात्रा राजभवन से निकाला गया। हम महिला सशक्तिकरण पर कार्य कर रहे हैं।आरयू के कुछेक भवनों में सोलर सिस्टम काम करने लगा है जिससे जीरो इलेक्ट्रिसिटी की खपत है।

राजभवन के माध्यम से रिसर्च पर हम 18अगस्त 2023 को कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं। इसमें अन्य विश्वविद्यालयों के प्राध्यापक और शिक्षाविद भी आ रहे हैं।हमें रिसर्च की संस्कृति डेवलप करनी है। हमारे बच्चे जब तक रिसर्च की ओर अग्रसर नहीं होंगे तब तक हम लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर‌ पायेंगे।
इस अवसर पर बेसिक साइंस परिसर में कुलपति के साथ कुलसचिव डॉ.मुकुंद चंद्र मेहता, परीक्षा नियंत्रक डॉ.आशीष झा, सीडीसी डॉ.पी.के.झा, डीएसडब्ल्यू डॉ.सुदेश साहु , डिप्टी डायरेक्टर वोकेशनल डॉ.स्मृति सिंह , डॉ.अशोक सिंह, अन्य विभागों के हेड ,डीन, प्राध्यापक और विश्वविद्यालय कर्मी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *