आनंदमणि अपार्टमेंट के पार्किंग स्थल पर जबरदस्ती कब्जा रांची प्रशासन से महीला ने लगाई गुहार
रांची: प्रिया पल्लवी , पति अभय कुमार , जतिन चंद्र रोड , लालपुर , रांची स्थित आनंदमणि अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 105 को 2022 में खरीदा था, जिसमें उन्होंने अपना पार्किंग स्थल एरिया नंबर 20 भी खरीदा।उस पार्किंग पर दूसरा पक्ष शिवकुमार ने जबरदस्ती कब्जा कर लिया है ,जबकि उसके बगल पार्किंग नंबर 21 उनका है । प्रिया पल्लवी ने कहा कि अपार्टमेंट की सोसाइटी के द्वारा लगातार बोलने के बावजूद भी शिवकुमार पार्किंग खाली नहीं कर रहे हैं । मैं इस पार्किंग को लेकर पिछले 1 साल से दिमागी तौर से परेशान हूं । इस संबंध में लालपुर थाना में भी शिकायत की थी उसके बावजूद भी शिव कुमार पार्किंग स्थल खाली नहीं कर रहे हैं । हमारी रांची जिला प्रशासन और लालपुर थाना से आग्रह है कि मेरे साथ में इंसाफ हो और मुझे पार्किंग स्थल उपलब्ध कराया जाए। मिडिया ने दूसरे पक्ष से लगातार संपर्क किया लेकिन दूसरा पक्ष कॉल उठा नही रहा ।