राँची,
कमल भूषण हत्याकांड मामले में आरोपी छोटू कुजूर के घर पर कुर्की जब्ती करने के लिए कोतवाली डीएसपी के नेतृत्व पुलिस की टीम पहुँचीं।जैसे ही कारवाई शुरू हुई।वैसे ही फरार चले रहे छोटू कुजूर बाहर आया और रांची पुलिस ने दबोच लिया सुखदेव नगर थाना प्रभारी ने छोटू कुजुर को लोहरदगा से गिरफ्तार किया है..इधर गिरफ्तार होने के बाद छोटू के घर की कुर्की जब्ती की कार्रवाई रोक दी गई है..राँची पुलिस की टीम छोटु कुजूर से पूछताछ कर रही है।