Spread the love

ओढ़ो ओढ़ो म्हारी माता रानी आज्, भगत थारी चुनड ल्याया रे,सावन की रुत है आजा मां, झूला तुझे झुलायेंगे.

जीण माता परिवार के द्वारा स्थानीय दिगंबर जैन भवन हरमू रोड में मंगल पाठ सह सिन्धारा महोत्सव मनाया गया. कार्यक्रम की जानकारी देते हुए अध्यक्ष दिलिप पटवारी ने बताया कि शहर के गणमान्य लोगों की उपस्थिति में सर्वप्रथम श्री जीण शक्ति मंगल पाठ की पुस्तक का विमोचन किया गया. इसके बाद कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य यजमान श्री प्रदीप सिंघानिया के द्वारा सपत्नी ज्योत प्रज्वलित कर की गई. कोलकाता से पधारे मंगल पाठ वाचक श्री बालकिशन जी शर्मा एवं श्री विनोद जी शर्मा के सानिध्य में 301 महिलाओं के द्वारा राजस्थानी पारंपरिक वेशभूषा में मंगल पाठ किया गया. साथ इनके द्वारा बहाई गई भजन गंगा में भक्तजन गोते लगाते रहे भक्तों का उल्लास देखते ही बन रहा था. मंगल पाठ के दौरान माता का जन्मोत्सव, मेहंदी महोत्सव, चुनरी महोत्सव एवं गजरा महोत्सव मनाया गया साथ ही माता को छप्पन भोग लगाया गया. विशेष रूप से बनाई गई 101 फीट की चुनरी माता जीण भवानी को उढ़ाई गई. सावन सिन्धारा के उपलक्ष में माता को भक्तों के द्वारा बड़े ही चाव से झूला झुलाया गया. महोत्सव का समापन महाआरती के साथ हुआ. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुभाष अग्रवाल, विक्रम खेतावत, प्रदीप पटवारी, विकास शिवरामका, मनीष पालड़ीवाल, सुजाता डोकानिया, विजय केडिया, सुनीता अग्रवाल, कमलेश शर्मा, अर्चना अग्रवाल, मिथिलेश सिंघानिया, संदीप डीडवानिया, आनंद ब्यास, रेखा गोयल, दिनेश अग्रवाल इत्यादि मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *