राष्ट्रीय खेल प्रतिभा विद्यार्थी सह अभिभावक सम्मान समारोह

Spread the love

काँके स्थित नीरजा सहाय डी ए वी का प्रांगण पदक विजेताओं के सम्मान में गुलजार रहा । विगत दो महीने से डी ए वी राष्ट्रीय खेलों के माध्यम से छात्र- छात्राओं की प्रतिभा को परखा जा रहा था। इस प्रतियोगिता में विद्यालय के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का अभूतपूर्व प्रदर्शन करते हुए तीन स्वर्ण, दो रजत और छह कांस्य पदक जीते । ज्ञातव्य है कि इस प्रतियोगिता में देश भर में अवस्थित लगभग 900 डी ए वी विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लिया था। इस उपलब्धी की खुशी में ना केवल विद्यार्थियों बल्कि उनके अभिभावकों को भी शामिल किया गया और उन्हें मंच पर बुलाकर प्राचार्या के द्वारा सम्मानित भी किया गया। इस सम्मान को प्राप्त करते हुए अभिभावकों के साथ ही साथ छात्र-छात्राओं को भी गर्व का अनुभव हुआ। अपने विचार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि विद्यालय सभी छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए सदा तत्पर रहा है और ये पुरस्कार इसी तत्परता का परिणाम है। दिव्या प्रकाशिनी, कनक भारती और अमन कुमार यादव ने स्वर्ण, सत्यम राज पंडित और परिणीता कुमारी ने रजत और स्नेहा सिंह, मृदुला टोप्पो, आशुतोष कर्ण, तन्मय राज, अंकित कुमार और ओम मुंडा ने रजत पदक प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाया।
आज ही के दिन विद्यालय के नन्हें- मुन्नों ने पतंग उड़ा कर लोहड़ी और मकर संक्रांति मनाई।
आज ही के दिन राष्ट्रीय युवा दिवस भी है। इस अवसर पर प्राचार्या श्रीमती किरण यादव ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि युवा सदा से ही ऊर्जा के श्रोत रहे हैं, बस अवश्यकता है उसको सही मार्गदर्शन देने की। इस अवसर पर विद्यालय के खेल शिक्षक श्री पिंटू कुमार पांडेय को भी शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *