शाहरुख खान के लिए पिछला साल बहुत अच्छा रहा 2022 में रिलीज हुई उनकी फिल्म जवान और पठान साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 2 फिल्में है हालांकि इससे पहले साल 2021 उनके और उनके परिवार के लिए बेहद मुश्किल भरा रहा था हाल ही में हुए फंक्शन में एक्टर ने पहली बार अपने बेटे आर्यन के अरेस्ट होने पर बात की है एक्टर ने कहा बीते 4 से 5 साल मेरे और मेरे परिवार के लिए काफी उतार चढ़ाव भर रहे मुझे यकीन है कि कोविड के चलते आपके भी बीते कुछ साल अच्छे नहीं रहे होंगे मेरी कई फिल्में फलोप भी हुई कई एनालिस्टस ने मेरा दौर खत्म होने तक की कहानी लिख डाली इसके बाद अपनी पर्सनल प्रॉब्लम्स का जिक्र करते हुए शाहरुख खान ने 2021 में हुए बेटे आर्यन के केस पर बात की उन्होंने कहा कि पर्सनल लेवल पर भी कई ऐसी घटनाएं हुई है जिन्हें मुझे सिखाया है कि चुप रहो और डिग्निटी के साथ हार्ड वर्क करते रहो जब आपको लगता है कि सब कुछ अच्छा है तभी कहीं से लाइफ आकर आपको हिट करती है पर या वही वक्त होता है जब आपको सबसे ज्यादा उम्मीद कायम रखनी पड़ती है शाहरुख के बेटे आर्यन का नाम 2021 में हुए कार्ड लिया क्रम ड्रग केस में सामने आया था इसके चलते आर्य एक महीने के लिए जेल भी गए थे हालांकि बाद में वह सभी आप से बड़ी हो गए थे पिछले साल शाहरुख की कुल तीन फिल्में रिलीज हुई थी