लोहरदगा// झारखंड मुक्ति मोर्चा के महिला नेत्री सह सेन्हा जिला परिषद सदस्या राधा तिर्की ने राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री श्री हफ़िजूल हसन जी से मुलाकात कर सेन्हा प्रखंड मुख्यालय क्षेत्र में अल्पसंख्यक मेर्रिज कम्युनिटी हॉल की स्थापना की बात कही मौके पर मंत्री श्री हफ़िजूल हसन ने मौके पर ही अधिकारियों से बात कर जल्द आगे की कार्यवाही हेतु अग्रसर किया, और जल्द ही मेर्रिज हॉल की निर्माण की बात कही।साथ ही हेमंत सोरेन जी के सरकार द्वारा प्रखंड में चल रहे योजनाओं के बारे में जानकारी की एवं ज्यादा से ज्यादा लाभुकों को सरकार के विभिन्न योजनाओं से जोड़ने की बात कही। मौके पर साथ में मौजूद सेन्हा पंचायत मुखिया धनबाज़ उराँव, एवं झामुमो सोशल मीडिया प्रभारी मो फुरकान अहमद मौजूद थे।