रांची: केन्द्रीय राज्य मंत्री रेल, कोयला और खान रावसाहेब पाटिल दानवे ने हज़ारीबाग का दौरा किया। कोल इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष पी. एम. प्रसाद सहित सीसीएल के निदेशकगणों ने रांची एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया। अपने एक दिवसीय दौरा के दौरान मंत्री ने हज़ारीबाग में ‘विकसित एवं आत्मनिर्भर भारत की ओर बढ़ते कदम’ को प्रदर्शित करते हुए प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने हज़ारीबाग लेक का भी दर्शन किया। इस अवसर पर कोल इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष पी. एम. प्रसाद, सीसीएल के निदेशकगण सहित स्थानीय प्रशासनिक अधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे। इसके पूर्व उन्होंने सीआईएल के अध्यक्ष पी. एम. प्रसाद, सीसीएल के निदेशकगणों तथा अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं हितधारकों से मिलकर कोयला उत्पादन एवं प्रेषण से सम्बंधित महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की। सीसीएल प्रबंधन द्वारा कंपनी के कार्यनिष्पादन, योजनाओं, उपलब्धियों एवं चुनौतियों से उन्हें अवगत कराया गया। उन्होंने सीसीएल के कार्य निष्पादन का जायजा लेते हुए कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये ताकि देश की ऊर्जा आवश्यकता की निर्बाध पूर्ति हो सके। ज्ञात हो कि सीसीएल भारत सरकार एवं कोयला मंत्रालय के दिशा निर्देश में देश की ऊर्जा आकांक्षाओं को पूरा करने हेतु अपने उत्पादन लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में सतत प्रयासरत है। सीसीएल के इस प्रयास में भारत सरकार एवं कोयला मंत्रालय के साथ-साथ स्थानीय प्रशासन का भरपूर सहयोग मिल रहा है। इस बीच माननीय मंत्री जी का यह दौरा निश्चित तौर पर अत्यंत महत्वपूर्ण था।