मेगास्टार कंपनी के ब्रोशर का विमोचन

Spread the love

रांची: मेगास्टार लेकर आया है के साथ स्टील के दरवाजे और खिड़किया, जिसके दीमक की कोई परेशानी नहीं है और हमारा दरवाजा स्टील का होने के के बाद लकड़ी की तरह दिखता है। हमारे दरवाजे में सुरक्षा के हिसाब से एक मजबूत लॉक के साथ सात चागियों दी गई है। हमारा पूरे भारत में 70 डीलर बनाया है। और मेगास्टार के शोरूम भी बनाए है। अब झारखंड में हमने तनोट इंफ्रा को डिस्ट्रीब्यूटर बनाया जोकि अब पूरे झारखण्ड डीलर बनाएगे। हमारे दरवाजों में हमारे पास लगभग 30 डिजाइन है जो अलग-अलग साइज में भी आपके लिए उपलब्ध है। जब हमने झारखण्ड में सर्वे किया तो पता चला कि यहां दीमक की बहुत बड़ी समस्या है। उसके लिए ये मेगास्टार का डोर लगाने से हमारे ग्राहक को दीमक से मुक्ति मिलेगी। यदि आप स्टील के दरवाजे लगाते हैं तो आपकी पर्यावरण को बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका होगी। यदि हम पेड़ लगा नहीं सकते तो बचा तो सकते ही है। इस मौके पर कंपनी के सीईओ एंड एमडी अंकित भाटिया ने बताया कि यह स्टील का दरवाजा झारखण्ड के लिए बहुत उपयुक्त होगा। इस मौके पर उपस्थित रंजन सिन्हा, अखिलेश कुमार, बढी प्रसाद, विकाश कुमार परमाय कुमारी, सीमा देवी और एकता सिन्हा उदय साहु और कंपनी के जीएम रुपेश झा उपस्थित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *