पैरा ओलंपिक एसोसिएशन ऑफ झारखंड के तत्वधान में दिव्यांगजनों के लिए कई खेलों का आयोजन किया जाता है, जिसमें मुख्य रुप से पैरा सीटिंग वॉलीबॉल का आयोजन राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पैरा ओलंपिक कमिटी से मान्यता प्राप्त कर झारखंड पैरा सिटिंग वालीबॉल द्वारा विगत 4 वर्षों से किया जा रहा है। झारखंड की टीम बहुत ही विकट परिस्थिति में दिव्यांग जनों को इस खेल को संचालित कर रही है। झारखंड के खिलाड़ी प्रति रविवार को बिरसा मुंडा स्टेडियम में अभ्यास करते हैं, इन खिलाड़ियों के पास अभी कोई भी सुविधा नहीं है , खिलाड़ियों को अभ्यास के दौरान बॉल की आवश्यकता है। इन्होंने शाखा अध्यक्ष श्वेता भाला को एक लेटर के माध्यम से सूचना दी क्यों नहीं 18 फुटबॉल की आवश्यकता है l
ये देखकर समर्पण शाखा ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया , और खिलाड़ियों के बीच फुटबॉल वितरण किया । फुटबॉल मिलते ही खिलाड़ियों के चेहरे पर ख़ुशी झलकने लगी । मुकेश कंचन सिन्हा जी ने कहा वे समर्पण शाखा के शुक्रगुज़ार है , इस से दिव्यांगजनो के खेल को बढ़ावा मिलेगा।