रांची -झारखंड में लगातार आदिवासियों का जमीन लूटा जा रहा है, इसे बचाने के लिए जब सरकार के कर्मचारी आदिवासी मुद्दों का समाधान नहीं कर रहे हैं.
आदिवासी समाज में चौतरफ़ा हमला हो रहा है.प्रेमशाही मुंडा ने कहा कि आदिवासियों की जमीन को लूटने के लिए राज्य भर के आदिवासी एकजुट होकर राजभवन के समक्ष प्रदर्शन किया जाएगा वही पे मौजुद चंदन पाहन ने कहा की आदिवासियों की जमीन के खिलाफ अब आर पार की लड़ाई होगी .राज्य सरकार के पास इच्छा शक्ति कम हो गई है.जिसके कारण आदिवासियों की जमीन पर गैर आदिवासियों द्वारा लूटने का प्रयास किया जा रहा है।
मौके पर लक्ष्मीनारायण मुंडा,प्रेम शाही मुंडा, डब्लु मुंडा,शिवा कच्छप,चंदन हलधर मुंडा, अलविन लकड़ा, मुन्ना टोप्पो , चंदन पाहन, राजेश लिंडा समेत सैकड़ों आदिवासियों शामिल थे।