पेट्रोल पंप में काम करने वाले एक कर्मी ने बताया कि सफेद रंग की अपाची मोटरसाइकिल में तीन अपराधी पेट्रोल पंप के पास पहुंचे और कहने लगे कि इतनी देर तक पेट्रोल पंप खोल कर रखेगा. इसी क्रम में पेट्रोल पंप बंद करने के लिए कहते हुए बाइक में पीछे बैठे व्यक्ति ने एक राउंड फायरिंग कर दी.
सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. फायरिंग करने वाले अपराधियों को पकड़ने के लिए इलाके में छापेमारी भी की जा रही है. परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस अपराधकर्मी के पहचान में जुटी है.