रेड सी इंटरनेशनल स्कूल में बोर्ड डिस्प्ले प्रतियोगिता का आयोजन

Spread the love

रांची : रेड सी इंटरनेशनल स्कूल, आज़ाद बस्ती रांची में बोर्ड डिस्प्ले प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका विषय नेशनल फेस्टिवल , हार्वेस्ट फेस्टिवल , रिलीजियस फेस्टिवल और झारखंड लोकल फेस्टिवल था जिसमे मुख्य रूप से चार हाउस ने भाग लिया जो मर्करी हाउस , वीनस हाउस , मार्स हाउस तथा जुपिटर हाउस है ।
इस प्रतियोगिता का उद्देश्य था की बच्चे अपने विचारों को खुल कर प्रकट कर सके तथा अपनी प्रतिभा को और निखार सके जो की केवल शिक्षा के क्षेत्र में ही नहीं बल्कि जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में उपयोगी साबित हो और भविष्य में उनको इससे लाभ प्राप्त हो और जीवन के हर क्षेत्र में अपने आप को आगे रख सके ।
इस प्रतियोगिता में स्कूल के कई विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया मुख्य रूप से दिलशान , जिकरा, अरहान, अलिश्बा,सारा, सिदरा, जरीन,साद,फकीहा,अनाबिया,सारा, फाज, अशद, तानिया, सफक, अस्फिया, तौहीद, साकिब,रेहान, अदिला, आफिया, आरफा, अजमत, अनस, साइका, सूफिया, वजीहा, अकीबुल, सुमैरा, अरशद,सारा,फलक,अबू रयान,सारा, जिकरा, कहफ, अर्श, वहाब,अबू बकर,अलीना और सारा।
इस प्रतियोगिता में स्कूल के वीनस हाउस विजेता रहे। आज के इस प्रतियोगिता को कामयाब बनाने में मुख्य रूप से रेड सी इंटरनेशनल स्कूल की प्रधानाध्यापिका सोनी सितारा केरकेट्टा की भूमिका अहम रही तथा स्कूल के तमाम शिक्षक जिसमे तमन्ना , साइका,शगुफ्ता , खुशनुमा,सादिया, सना, साइमा, किरन, कुलसुम, मनौवर,सुचिता, जहनी, अतिका, नाज,चंदा, सजरा,और शहमा सर का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *