मुख्य अतिथि समाज सेवी नंद किशोर सिंह चंदेल ने अंग वस्त्र एवं धर्म ध्वज देकर जत्थे को किया रवाना। साथ में अमन ठाकुर,कार्तिक उपस्थित रहे।नि:शुल्क चिकित्सा उपकरण बैंक कैलाश की करुणा, राँची के संस्थापक कैलाशी अरविन्द सिहं कौशल के नेतृत्व में 13 यात्रीयों का जत्था आदि कैलाश रवाना हुआ। जत्थे में पुरे भारत से 60 दर्शनार्थी हैं जिसमें राँची से 13 दर्शनार्थी हैं। जत्था बनारस होते हुए 20 जून को धारचुला जाएगा। जत्था बाबा विश्वनाथ, श्री आदि कैलाश, ओम पर्वत, गौरी कुंड, पार्वती सरोवर, नाभी डांग, गणेश पर्वत, पांडव पर्वत, नीम करौली बाबा, कैची धाम, गोलु देवता, जागेश्वर धाम, नारायण आश्रम, पताल भुवनेश्वर मंदिर, व्यास मुनि गुफा, काली मंदिर दर्शन कर 27 जून को राँची वापसी करेगा। जत्थे का नेतृत्व करनेवाले कैलाशी अरविन्द सिंह कौशल के साथ राँची शहर के प्रसिद्ध ज्योतिष आचार्य आर के तिवारी जी, अतुल कुमार, अशोक कुमार सिंह, रेणु सिंह, आर्यन आनंन्द, अलका तिवारी, ॠत्विक परितोष, जयश्री कुमारी, डॉ. आदिती कुमारी, पुष्पलता कुमारी, संतोष गुप्ता, पवन कुमार सहित 13 शिव भक्त राँची से शामिल हैं।