हटिया रेलवे कॉलोनी संकट मोचन हनुमान मंदिर सह न्यू काली मंदिर समिति द्वारा काली मां की नई प्रतिमा स्थापित की जाने के शुभ अवसर पे सैकड़ो महिलाओं एव समिति के पदाधिकारियों के द्वारा कलश यात्रा निकाला गया। विदित हो कि हटिया रेलवे मार्किट काली मंदिर में इस वर्ष नई काली मां की मूर्ति स्थापित की जा रही है। उसी के शुभ अवसर पे आज कलश यात्रा निकाला गया। प्राण प्रतिष्ठा का भव्य कार्यक्रम बनारस एव अयोधया के आचार्यो के द्वारा किया जा रहा है। मुख्य पुरोहित मृत्युंजय कुमार पांडेय जी, पंडित रमेश शास्त्री, पंडित शैलेन्द्र शास्त्री, पंडित संदीप शास्त्री एव पंडित हरिओम शास्त्री के मौजूदजी में पूजा कराया जा रहा है। समिति के तरफ से राजेश कुमार गुप्ता, चंदन यादव, इंदरजीत सिंह, संजू चौबे, राजकुमार साहू,सुधीर बाबा, रितेश, दीपक, गौतम बाउरी, सोमनाथ, अभिजीत बाउरी, शिवा राव, नवदीप कुमार, आकाश, नंदकिशोर, चंदन कुमार,मनोज,दीनू,गोविंद एव समिति के समस्त पदाधिकारी मौजूद थे।