चैंपियनशिप में काजल कुजूर ने जीता कांस्य पदक

Spread the love

रांची : थाईलैंड बैंकॉक में चल रहे थाईलैंड ओपन कराटे चैंपियनशिप में भारतीय कराटे टीम में शामिल झारखंड की दोनों खिलाड़ियों ने अपना उम्दा प्रदर्शन कर देश का परचम लहराया है एलिसन रूपल खाखा के कांस्य पदक जीतने के बाद काजल कुजूर ने भी अपना शानदार प्रदर्शन का कांस्य पदक जीतकर देश का परचम लहराया
14 वर्ष से कम आयु वर्ग के 52 किलो से कम वजन वर्ग के फाइट में काजल कुजूर ने अपने स्पर्धा में 2 देश फिलीपींस और थाईलैंड के प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ियों को हराकर सेमीफाइनल राउंड में प्रवेश कर कांस्य पदक जीतकर देश के नाम किया
भारतीय कराटे टीम के कोच शिहान सुनील किस्पोट्टा ने काजल कुजुर को बधाई देते हुए कहा कि प्रतिभा की कमी नहीं है झारखंड के खिलाड़ियों में बस जरूरत है उसे निखारने की
उन्होंने यह भी कहा कि अंतरराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में जिस प्रकार से झारखंड की लड़कियों ने अपना प्रदर्शन किया है इनके इस प्रदर्शन से पूरा राज्य गौरवान्वित है हम गर्व से कह सकते हैं कि झारखंड के खिलाड़ी भी अंतरराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में पदक ला सकते हैं
काजल के पदक जीतने के बाद पूरे भारतीय कराटे टीम में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है काजल कुजूर के पदक जीतने पर विश्व कराटे संघ के तकनीकी कमेटी के सदस्य हंशी भरत शर्मा कराटे इंडिया ऑर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष शिहान विजय तिवारी महासचिव शिहान संजीव जांगड़ा इंटरनेशनल मार्शल आर्ट अकादमी इमा के अध्यक्ष सेंसई अनिल किस्पोट्टा सचिव मोहिनी रितिका टोप्पो राकेश तिर्की अन्य खिलाड़ियों ने बधाई दी है
इंटरनेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी के अध्यक्ष सेंसई अनिल किस्पोट्टा ने कहां की काजल कुजुर इमा कराटे स्टूडियो की खिलाड़ी है वहीं ऐलिसन रूपल खाखा जोसेफ क्लब में अपना प्रशिक्षण ले रही है इन्होंने खिलाड़ियों के रांची आने पर भव्य स्वागत किए जाने की बात कही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *