झारखंड अल्पसंख्यक आयोग का शमशेर आलम को उपाध्यक्ष बनाए जाने के बाद बधाई देने पहुंचे वार्ड नंबर 26 के पूर्व पार्षद जमील अख्तर बधाई देने वालों का लगा तांता
रांची: झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार बोर्ड-निगम व आयोग के खाली पदों को भरना शुरू कर दिया है। आवास बोर्ड, हिंदू न्यास बोर्ड, गौ सेवा आयोग, झारखंड राज्य कृषि विपणन पर्षद, युवा आयोग काम करने लगे हैं।
डुमरी की जीत के साथ अल्पसंख्यकों को सरकार का बड़ा तोहफा झारखंड अल्पसंख्यक आयोग के गठन के संबंध में अधिसूचना नीरज कुमारी झारखंड सरकार के संयुक्त सचिव के हस्ताक्षर से आज जारी कर किया। झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग अधिनियम 2001 की धारा 4 (2) के प्रावधानों के अंतर्गत झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग का पुनर्गठन किया गया है। अब अल्पसंख्यकों के महत्वपूर्ण विभाग का झारखंड सरकार ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के सेंट्रल कमेटी के कार्यकारिणी सदस्य हिदायतुल्लाह खान के झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग इसके अलावा वाइस चेयरमैन
शमशेर आलम और ज्योति सिंह मथारू को बनाया गया है । इसके अलावा आठ व्यक्तियों को झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग का सदस्य भी बनाया गया है इनमें मोसलेउद्दीन तौसीफ ,सुशील मरांडी ,वारिस कुरैशी, सफ्फार अंसारी, बरकत अली , एकरारूल हसन, सविता टुडू और सोगरा बीवी शामिल हैं।