रांची: झारखंड की अपनी शान सिंगर नाजिया चाहत हाल ही में कई सारे सॉन्ग टी सीरीज, एसबी इंटरटेंमेंट एवं विंग्स म्यूजिक कम्पनी जैसे बड़े म्यूजिक कम्पनी से इनका सॉन्ग रिलीज किया गया है जिमसें सबसे हिट क्रमशः शिव हरे, ॐ विघ्नहर्ते, महामृतंजय, जय छठी मैया, तेरा शुक्र करू, सबका रखवाला आदि कई हिट सॉन्ग।
दिवाली के गोवर्धन पूजा के शुभ अवसर पर इनका सॉन्ग अभी इंडिया के सबसे फेमस भक्ति चैनल भजन इंडिया से श्री कृष्ण गोविंद गोपाल बोलो रिलीज किया गया है जो बहुत ही प्यारा भजन है और इस गीत को अपने कलम से सजाया है सुरेश तिवारी और म्यूजिक सैमुअल पॉल ने दिया है तो वहीं इस गीत को अपनी मीठी आवाज़ से झारखंड की क्वीन नाजिया चाहत ने सजाया है।
दूसरी ओर छठ के पावन पर्व पर पहली बार नाजिया चाहत ने हिंदी में छठ गीत किया है जो आप बास फिल्म्स चैनल से इनका लिंक प्राप्त कर सकते है, जिसकी धुन और आवाज के साथ साथ अपनी कलम से स्वयं शब्दो को नाजिया चाहत ने सींचा है।
समाज को गर्व है की एक मुस्लिम समाज की लड़की होके भी सनातन धर्म के प्रति ये आस्था और संस्कार इनमें शामिल है और आने वाले पीढ़ी के लिए सनातन धर्म के लिए अपने भजन से युवा पीढ़ियों में अपने देश की संस्कृति को आगे ले जाने में अपनी अहम भूमिका निभा रही है।