झारखंड प्रजातांत्रिक मंच का गठन किया गया

Spread the love

रांची: अंजुमन मुसाफिरखाना में मुस्लिम संगठनों और मुस्लिम बुद्धिजीवियों के द्वारा झारखंड प्रजातांत्रिक मंच का गठन किया गया। इस मौके पर जैनुल अंसारी ने कहा की हमेशा मुसलमान को सभी पार्टियों ने ठगा है। झारखंड प्रजातांत्रिक मंच जात ,बिरादरी, पार्टी और मसलक से ऊपर उठकर काम करेगी । हमारी पार्टी मुख्य रूप से चार बिंदु पर काम करेगी। मुसलमान की शिक्षा पर ,स्वास्थ्य के क्षेत्र में ,रोजगार के क्षेत्र में और जितनी हमारी आबादी उतनी हिस्सेदारी की मांग सभी पार्टियों से करेंगे।उन्होंने कहा कि झारखंड के 14 लोकसभा सीट में दो लोकसभा सीट से मुस्लिम उम्मीदवार दिया जायविधानसभा चुनाव में 81 विधानसभा सीट में 15 विधानसभा सीट से मुसलमान को चुनाव लड़ाया जाए। समाज में फैली हुई बुराइयों को दूर करना दीनी बेदारी लाने के लिए जन आंदोलन चलाया जाएगा। इस मौके पर मंच का संचालन हाजी मोहम्मद जहांगीर अंसारी ने किया और इसकी अध्यक्षता हाजी अब्दुल रहमान साहब ने की। इस मौके पर निसार खान, अंजुम बानो ,फरजाना परवीन ,मोहम्मद तौकीर रजा , मौलाना अब्दुल रकीब रहमानी , हाजी अब्दुल रहीम, फैयाज कैंसर ,शेख इंतेशाम अली , नजरूल हक,यासमीन लाल ,समीर अली, संजीर अंसारी समेत कई बुद्धिजीवी शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *