रांची: झारखंड पार्टी के पूर्व मंत्री एनोस एक्का प्रदेश में आठ लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ेगी, जिसमें से तीन लोकसभा सीट के लिए पार्टी ने उम्मीदवार का ऐलान पहले कर दिया गया था। चाईबासा से चित्रसेन सिंकू, चतरा से दर्शन गझू और हजारीबाग से राजकुमार कुशवाहा पार्टी के उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। आज झारखंड घोषणा पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष एनोस एक्का , कार्यकारी अध्यक्ष अजीत कुमार और पार्टी के केंद्रीय प्रधान महासचिव अशोक कुमार भगत ने पत्रकार सम्मेलन में कहा कि पार्टी खूंटी, दुमका से अपना उम्मीदवार उम्मीदवार दे रही है। खूंटी से अल्पना हंस और दुमका से मुन्नी हांसदा लोकसभा में झारखंड पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया। पार्टी जल्द ही तीसरी लिस्ट में तीन और लोकसभा सीट से अपने उम्मीदवार की घोषणा करेगी। इस मौके पर बोलते हुए झारखंड पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष अजीत कुमार ने कहा कि कांग्रेस हमेशा मशीनरी का मसीहा बनने का झूठा नाटक करते रहती है । कांग्रेस बीजेपी के विकल्प के रूप में झारखंड पार्टी झारखंड में बनेगा । भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस ने हमेशा वोट बैंक के रूप में अल्पसंख्यकों का इस्तेमाल किया है । झारखंड पार्टी समाज हित, आदिवासी हित ,अल्पसंख्यकों के हित, पिछड़े हित के लिए लगातार काम करती है और आगे भी करती रहेगी।