ईडी ने फिर जमीन घोटाला मामले में एक साथ कई ठिकानों पर दबिश दी है। जानकारी के अनुसार ईडी की अलग अलग टीमें रांची के तुपुदाना, बरियातू, मोरहाबादी और पंडरा इलाके में छापेमारी कर रही है। जो जानकारी मिल पाई है उसके अनुसार ईडी की टीम झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता अंतु तिर्की समेत अन्य नेताओं के यहां भी छापेमारी कर रही है। रांची में कुल 9 जगहों पर छापेमारी चल रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मामले में गिरफ्तार जमीन दलाल सद्दाम से पूछताछ के बाद यह छापेमारी की जा रही है।