मेन रोड अन्जुमन प्लाजा स्थित अन्जुमन अस्पताल प्रबंधन समिति के तरफ से स्वागत सह स्वास्थ्य शिविर लगाया गया

Spread the love

रामनवमी के अवसर पर विभिन्न अखाड़े से आये रामभक्तों का शिविर में पेयजल एवं नींबू पानी की तथा किसी भी आपातकाल स्थिति से निपटने के लिए एम्बुलेंस की व्यवस्था की गई थी,अन्जुमन इस्लामिया के अध्यक्ष एवं मो०असलम, अनवर आलम ने सभी अखाड़ेधारियों का स्वागत किया एवं शिविर में करतब दिखाने के दौरान घायल हुए लगभग 200 की संख्या में रामभक्तों का प्राथमिकी उपचार किया गया, शिविर में विशेष रूप से अन्जुमन इस्लामिया के अध्यक्ष मोख्तार अहमद, अन्जुमन अस्पताल प्रबंधन समिति के सचिव अनवर आलम,सह सचिव नदीम इक़बाल, कार्यकारिणी सदस्य मो०असलम,जफर खान,मो०खालिक,शहजाद खान,(बबलू)अकबर कुरैशी,कलीम खान,शाहिद खान,(गुड्डू)आरजू आलम,हारून रसीद,सुफियान कुरैशी,रज्जाक अंसारी, मो०शाहिद गुड्डू,मो०इमरोज शामिल रहे,अन्जुमन इस्लामिया के अध्यक्ष मोख्तार अहमद ने कहा कि ईद सरहुल और रामनवमी की झाँकी शांतिपूर्ण एवं आपसी भाईचारा सदभावना से मनाया गया वह अभूतपूर्व है राँची वासियों ने अपने गौरवपूर्ण इतिहास को फिर से दोहराया है,कई वर्षों के उपरांत यह तीनों त्योहार एक ही माह में आया है जिसे सभी धर्म के लोगो ने आपसी भाईचारा से मनाया और जो यह दर्शाता है कि रांची के लोग अमनपसंद है सभी त्यौहार को शांति से सम्पन्न करवाने में राँचीवासी सहित विभिन्न धार्मिक-सामाजिक संस्था के कार्यकर्ताओं सहित जिला प्रशासन का बहुत बड़ा योगदान रहा इसके लिए मैं सभी को धन्यवाद देता हूँ
मो०असलम ने कहा कि रामनवमी का पर्व सिर्फ एक त्यौहार नही है बल्कि यह एक प्रेरणा का स्रोत है जिससे अच्छे और बुरे कर्मो का पता चलता है,सच्चाई की बुराई पर जीत हम सभी को एक और नेक रहने के लिए प्रेरित करता है इसीलिए राम जी को पुरुषउत्तम कहा जाता है,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *