झारखंड गृह रक्षा वाहिनी हरमू, राँची के नवचयनित उम्मीद्वारों की नियुक्ति कर प्रशिक्षण कराने के लिए दिए धरना

Spread the love

रांची होमगार्ड गृह रक्षा वाहिनी हरमू, राँची जिसकी विज्ञापन संख्या :-01/2016 के द्वारा प्रकाशित की गई थी। इस विज्ञापन के आलोक में हम सभी अभ्यर्थी द्वारा आवेदन दिया गया था। आवेदन देने के उपरांत वर्ष 2017 में हम लोगों का शारीरिक जांच डोरंडा के के जैप 1 मैदान में कराया गया था जिसमें हम लोग सफल हुए, शारीरिक जांच के उपरांत हम लोगों का आवासीय सत्यापन, पुलिस चरित्र सत्यापन हुआ। हम सभी कड़ी मेहनत करते हुए यहां तक पहुंचे हैं। हम लोग सफल अभ्यर्थी हैं जिसका रिजल्ट वर्ष: 7/02/2018 मैं पहला सूची जारी किया गया। तीसरा मेघा सूची 14/04/2022 को NIC. Ranchi मैं जारी किया गया और चौथा व फाइनल मेघा सूची 27/12/2022 को डीसी के द्वारा प्रभात खबर में प्रकाशित किया गया और इसके बाद हम सभी का मेडिकल जांच कराया गया। परंतु अभी तक प्रशिक्षण में नहीं भेजा जा रहा है आखिर क्यों ? हमारे माता-पिता ने बड़ी कठिनाइयों से हमें पढ़ाया लिखाया ताकि हमारा भविष्य उज्जवल हो सके, परंतु हम सभी गरीबी और बेरोजगारी से अभी तक जूझ रहे हैं। हम सभी चयनित 771 अभ्यर्थी गिरी रक्षा कार्यालय और मुख्यालय का चक्कर लगा लगा कर थक चुके हैं परंतु हमें केवल आश्वासन देकर वापस भेज दिया जाता है हम में से कई ऐसे अभ्यर्थी है जिनकी उम्र सीमा समाप्त होने वाली है। इस बहाली के 7 वर्ष से भी अधिक समय बीत चुका है। और इतने लंबे इंतजार के बाद भी हम लोगों को रोजगार नहीं मिल सका है, हम सभी गरीब परिवार से आते हैं इस बहाली से हमारे साथ साथ हमारे परिवार का भविष्य जुड़ा हुआ है। सरकार से आग्रह है कि हमारी बातों को सुने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *