चिश्तिया पंचायत एवं सर्वधर्म सदभावना समिति ने श्रावण मेले में श्रद्धालुओं का भव्य स्वागत किया

Spread the love

रांची कांटा टोली स्थित मौलाना आजाद कालोनी के पास चिश्तिया पंचायत एवं सर्वधर्म सदभावना समिति के संयुक्त तत्वावधान में मो. इसलाम एवं मो. इश्तेयाक के संयुक्त नेतृत्व में एक स्वागत शिविर लगाकर श्रावणी मेला में बोल बम में जाने वाले श्रद्धालुओं को फल, मिठाई, चाय, पानी आदि देकर स्वागत किया गया साथ में जरुरतमंद लोगों को दवा भी दी गई। उक्त कार्यक्रम में एस एस पी रांची किशोर कौशल मुख्य अतिथि एवं सिटी एसपी सुभांशु जैन विशिष्ट अतिथि तथा श्री महावीर मंडल रांची के अध्यक्ष जयसिंह यादव अतिथि के रूप में विशेष रूप से भाग लिए। कार्यक्रम में लोअर बाजार थाना प्रभारी दयानंद कुमार एवं नामकोम थाना प्रभारी भी विशेष रूप से कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम में एस एस पी रांची किशोर कौशल सहित सभी अतिथियों को शाल , बुके एवं माला देकर भव्य रुप से समिति की ओर से स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि के रुप में एस एस पी रांची किशोर कौशल ने अपने समबोधन में चिश्तिया पंचायत एवं सर्वधर्म सदभावना समिति के तमाम लोगों की सराहना करते हुए कहा कि रांची एक ऐसी जगह है जहां सभी धर्म के लोग आपसी सौहार्द के साथ संयुक्त रुप से एक दूसरे के त्योहार को आपस में मिलजुल कर मनाते हैं जो एक अदभुत मिसाल है और यही हमारी गंगा जमनी तहजीब व संस्कृति का हिस्सा है इसे बरकरार रखने की जरूरत है। उन्होंने इस प्रकार के आयोजन में नई पीढ़ी के युवाओं को ज्यादा से ज्यादा जोड़ने की बात कही एवं कहा कि नई पीढ़ी के युवाओं को जोड़ने से उसमें भी जागरुकता आएगी एवं उनके सहयोग से आपसी सौहार्द की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए और भी मजबूती प्रदान करने में बल मिलेगा। नई पीढ़ी के युवाओं को नशा से दूर रहने एवं लोगों में ज्यादा से ज्यादा शैक्षणिक जागरुकता की भी बात कही। सिटी एसपी सुभांशु जैन ने अच्छे कार्यों के लिए प्रशासनिक स्तर पर अपना पूर्ण सहयोग देने की बात कही। श्री महावीर मंडल रांची के अध्यक्ष जयसिंह यादव एवं सर्वधर्म सदभावना समिति के अध्यक्ष मो. इसलाम ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमारे पूर्वजों ने सदभावना एकता एवं भाईचारा का जो बीज बोकर एकता एवं भाईचारा का संदेश दिया है उसे बरकरार रखते हुए हमलोग आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं तथा समाज में आपसी सौहार्द एवं भाईचारा कायम रखने के लिए हमें मिल जुल कर हर कुर्बानी देने के लिए सदा तैयार रहना होगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मो. इश्तेयाक,मो. अफरोज, अय्यूब अंसारी, साबिर भाई, मो. फिरोज अंसारी, मो. परवेज, अफसर खान, मो. सुहैल,मो. औरंजेब खान, सिन्टू कुमार,शकील हबीबी, मो. आजाद,मोतासिर रजा,राय जी, प्रदीप राय बाबू, सुहैल खान, शमीम कुरैशी, इरफान खान, ज्याउल हक, शहजाद आलम,जितेन्द्र गुप्ता, मो. कैस, बबन भाई , मो. अशफाक, मो. साजिद सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। कांटा टोली चौक में भी लोअर बाजार थाना प्रभारी दयानंद कुमार की निगरानी में स्वागत शिविर लगाया गया जिसका नेतृत्व इरफान खान एवं ज्याउल हक ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *