पशुपालन के माध्यम से रोजगार के कई अवसर दे रही है झारखंड सरकार  अभिनव सिद्धार्थ

Spread the love

आज लोहरदगा जिले में कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग ( गव्य प्रक्षेत्र ) के तत्वाधान में एक दिवसीय पशु मेला प्रदर्शनी सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमे भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव अभिनव सिद्धार्थ भगत के साथ अध्यक्ष गुलाम जिलानी के नेतृत्व में जिला युवा कांग्रेस का एक प्रतिनिधि मंडल ने मौके पर जाके सभी ग्रामीणों एवम लाभुको से भेंट की। अभिनव सिद्धार्थ भगत ने कहा की झारखंड सरकार द्वारा किसानों एवम बेरोजगारों के लिए कई योजनाएं उपलब्ध है जिनका लाभ जनता को मिलता है। बहुत से योजनाएं के लाभ सुदूरवर्ती गांव तक नही पहुंच पाते है उन्हे पहुंचने में और जमीन में सुचारू तरीके से उतारने में लोहरदगा जिला युवा कांग्रेस सभी सरकारी विभागों के मदद के लिए तत्पर है। पशु मेला में आज 10 लाभुको को दुधारू गाएं भी दी गई जिसमें जिप अध्यक्ष रीना देवी, गव्य विकास पदाधिकारी, युवा कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव अभिनव सिद्धार्थ भगत, कार्यकारी अध्यक्ष गुलाम जिलानी, जमील अख्तर, विकास लाल सहदेव, राजीव ताना भगत, अमस अंसारी, सोहैल, मोशिब अंसारी, मोबिन अंसारी, अजय उरांव, गुफरान अंसारी, संदीप लोहरा, लच्छू उरांव आदि कई लाभुक युवक ग्रामीण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *