सिमडेगा में पुलिस पर हमला अवैध शराब के खिलाफ अभियान पर निकली थी पुलिस, थाना प्रभारी और एसआई गंभीर रूप से घायल

Spread the love

अवैध शराब के खिलाफ अभियान पर निकली जलडेगा पुलिस पर हमला, कुछ पुलिसकर्मी घायल, लंबोई गांव की घटना सिमडेगा में आज पुलिस पर ग्रामीणोंके द्वारा हमला किया गया। जानकारी मिली कि जलडेगा पुलिस लम्बोई में लगे साप्ताहिक बाजार में गश्ती के लिए गई हुई थी।
साप्ताहिक बाजार में पुलिस के साथ ही मारपीट इसी दौरान बाजार हाट में शराब बेचते हुए कुछ लोग दिखाई दिए। जिसको देख पुलिस वहां शराब बंदी करवाने के लिए गई। लेकिन वहां शराब विक्रेताओं ने पुलिस को ही घेर लिया और इसके बाद पूरे बाजार की भीड़ पुलिस के ऊपर टूट पड़ी। जिसके हाथ जो लगा जूते, लाठी, सैंडल सभी से पुलिस के ऊपर जोरदार वार कर दिया और पुलिस को खदेड़ खदेड़ मारा। पुलिस वहां से किसी तरह जान बचाकर किसी तरह जलडेगा पहुंची।
घायलों का अस्पताल में चल रहा है इलाज
जलडेगा अस्पताल में घायल पुलिस कर्मियों का इलाज किया जा रहा है। बताया गया कि जलडेगा थाना प्रभारी शशि शेखर और एसआई महेश को गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस के वरीय अधिकारी पूरे मामले की जांच कर रहे हैं। एसडीपीओ बैजू उरांव ने कहा कि अवैध शराब के धंधेबाजों के खिलाफ कारवाई करने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला किया है। जिसमें थाना प्रभारी सहित दो जवान घायल हुए हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस आरोपियों को चिन्हित कर करवाई करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *