इंद्रेश कुमार बोले 22 जनवरी को मस्जिद मदरसा में करें देश की प्रगति के लिए इबादत सभी का डीएनए एक

Spread the love

आर एस एस के राष्ट्रीय कार्यकारी के सदस्य एवं मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के मुख्य संरक्षक इंद्रेश कुमार ने अपील की की 22 जनवरी को सुबह 11:00 बजे से दिन के 1:00 बजे तक जब अयोध्या में राम लाल की प्राण प्रतिष्ठा हो दरगाह मदरसा मस्जिदों में देश की उन्नति प्रगति सौहार्द के लिए इबादत करें शाम को इन स्थानों पर चिराग रोशन करें इंद्रेश कुमार रविवार को आकाशवाणी के रंग भवन में राम मंदिर राष्ट्रीय मंदिर एवं शाहजी विरासत कुछ अनसुनी बातें पुस्तक के विमोचन समारोह को संबोधित कर रहे थे उन्होंने कहा सभी का डीएनए एक है सभी राम के हैं नेता फारूक अब्दुल्ला कहते हैं कि राम हिंदुओं के ही नहीं हमारे भी हैं हमने कब इनकार किया है फारूक आई एन डी आई को समझते क्यों नहीं की इबादत के लिए नियुक्ति की जरूरत नहीं होती उन्होंने कहा मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के कार्यकर्ता 6 दिन से 15 दिनों तक पद यात्रा पर अयोध्या पहुंचेंगे राम की भारत को आवश्यकता आरिफ मोहम्मद खान केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा मर्यादा पुरुषोत्तम राम की भारत को आवश्यकता है आने वाली नस्लों को चरित्र निर्माण के लिए राम को समझना और समझना जरूरी है कहां मनुष्य सामाजिक प्राणी भर नहीं उसकी महत्वाकांक्षाएं भी है अगर उसके पास आदर्श नहीं है तो या बे लगाम हो जाती है इसके चलते संस्कृतियों खराब हुई उन्होंने कहा किजी 20 के जरिए हमने वसुवैध कुटुंबकम का संदेश दिया है समारोह की अध्यक्षता करते हुए बीएसपी के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा है कि राम मंदिर आंदोलन कभी भी मुसलमान के विरोध में नहीं था विशिष्ट अतिथि राम जन्मभूमि न्याय अयोध्या के कोषाध्याय गोविंद देवगिरी ने कहा कि राम भारत की एकता का प्रतीक है उन्होंने सिर्फ सेतु निर्माण नहीं किया था अपने वनवास के दौरान सभी जनजातियों और लोगों को भी जोड़ा था इससे पहले पुस्तक की लेखिका गीता से और आरिफ खान भारती ने पुस्तक की सामग्री पर विस्तार से चर्चा की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *