एचडीएफसी बैंक शहीद चौक शाखा का स्थान परिवर्तन
रांची: एचडीएफसी बैंक के शहीद चौक शाखा का स्थान परिवर्तन हुआ। इस शाखा का उदघाटन मंगलवार को अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य, चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के अरुण सिंह ने किया। इस अवसर पर अरुण सिंह ने बताया कि शहीद चौक शाखा खुलने से आस पास के कैचमेंट में ग्राहक बेहतर बैंकिंग सेवा का अनुभव ले सकेंगे।
उन्होंने यह भी बताया कि हम सभी जानते हैं कि एचडीएफसी बैंक बेहतर सेवाओं के लिए जाना जाता है और हमें उम्मीद है कि बैंक उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाएं और सर्वोत्तम पेशकश प्रदान करता रहेगा।
इस मौके पर एचडीएफसी बैंक के सर्कल हेड अभिषेक कुमार ने कहा कि ब्रांच के स्थान परिवर्तन से आस पास के लोगों की डे टू डे बैंकिंग आसन हो जाएगी और साथ ही सारी बैंकिंग सुविधा भी मिलेगी।
सर्किल हेड ने बताया कि झारखंड में मार्च 2024 के पहले 12 ब्रांच लॉन्च हो रहा है, जिसे झारखंड के लोगों को बेहतर बैंकिंग सेवा मिलेगी। उन्होंने यह भी कहा कि शाखाओं की संख्या बढ़ने से हम बड़ी संख्या में ग्राहकों को सेवाएं प्रदान कर सकेंगे।
इस कार्यक्रम में क्लस्टर हेड आदित्य पांडे, शाखा प्रबंधक सुभेश्वर झा एवम अन्य लोग उपस्थित थे।