झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यसमिति की 13वीं बैठक आज चैंबर भवन में संपन्न हुई। प्रदेश में भवन नियमितीकरण योजना को जल्द प्रभावी करने की आवश्यकता महसूस करते हुए सदस्यों ने राज्य की विधि व्यवस्था में सुधार के लिए सरकार से ठोस कार्रवाई की मांग की। चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री ने कहा कि झारखण्ड चैंबर को राज्यस्तरीय स्वरूप देने की दिशा में युद्धस्तर पर जारी जिलों के दौरों को आगे बढ़ाते हुए स्टेकहोल्डर्स की राष्ट्रीय संस्था फिक्की के चुनाव में झारखण्ड चैंबर की इंट्री कराई जा रही है। इसी क्रम में चैंबर के महासचिव डॉ0 अभिषेक रामाधीन को इस बार फिक्की के चुनाव में झारखण्ड राज्य के प्रतिनिधित्व के लिए नामांकन कराया गया है। टंडवा प्रखण्ड में जारी विद्युत संकट की समस्या पर भी वार्ता की गई। टंडवा चैंबर के आग्रह पर चैंबर अध्यक्ष ने इस मामले में जल्द ही उर्जा सचिव के साथ बैठक के लिए आश्वस्त किया। उन्होंने यह भी कहा कि झारखण्ड चैंबर के नेतृत्व में धनबाद में प्रस्तावित कोयलांचल प्रमंडल के सभी चैंबर्स की बैठक रांची में ही अगस्त माह में कराई जायेगी जिसमें गिरीडीह, धनबाद, बोकारो, जैनामोड सहित आसपास के जिलों के चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी शामिल होंगे।
सदस्यों द्वारा आज की बैठक में चैंबर के वित्तिय वर्ष 2022-23 के अनऑडिटेड एकाउंट्स को भी सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया। राजधानी एक्सप्रेस का ठहराव लोहरदगा में किये जाने की स्वीकृति के लिए चैंबर द्वारा रेलवे बोर्ड और माननीय सांसद समीर उरांव के प्रति आभार जताया गया। चैंबर अध्यक्ष ने यह भी अवगत कराया कि सात वर्षों के बाद चैंबर के मेम्बर्स डायरेक्टरी का प्रकाशन कार्य हो रहा है जिसका प्रकाशन कार्य पूर्ण हो चुका है, जल्द ही यह सदस्यों तक वितरित किया जायेगा। डायरेक्टरी के प्रकाशन में मिले सहयोग के लिए उन्होेंने सभी सदस्यों विशेषकर गिरिडीह डिस्ट्रीक्ट चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल और उप समिति चेयरमेन मनोज नरेडी के प्रति आभार जताया।
झारखण्ड चैंबर द्वारा 3 से 7 अगस्त तक किये जा रहे श्रीलंका के बिजनेस ट्रीप की जानकारी देते हुए सह सचिव शैलेष अग्रवाल ने सभी ईच्छुक सदस्यों से इस ट्रीप में शामिल होने की अपील की। यह कहा कि भारी वित्तिय संकट से निपटने के बाद श्रीलंका अब अपने पुराने गौरव को प्राप्त करने की दिशा में अग्रसर है। श्रीलंका सरकार ने एफडीआई को आकर्षित करने, आयात निर्यात को मंजूरी की सुविधा के लिए विशेष योजनाओं की घोषणा की है, व्यवसाय-उद्योग की विभिन्न श्रेणियों में व्यापार शुरू करने की वहां बहुत बडी गुंजाइश है, जिस उद्देश्य से इस ट्रिप का आयोजन किया जा रहा है। बैठक के दौरान कोयलांचल प्रमंडल के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल की ओर से प्राप्त संविधान संशोधन के सुझावों पर चर्चा करते हुए सभी बिंदुओं को संविधान समिति के पास विचार के लिए प्रेषित करने का निर्णय भी लिया गया।
बैठक में चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री, उपाध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा, अमित शर्मा, महासचिव डॉ0 अभिषेक रामाधीन, सह सचिव रोहित पोद्दार, शैलेष अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सुनिल केडिया, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अमित साहू, कार्यकारिणी सदस्य अनिश बुधिया, ज्योति कुमारी, मनीष सर्राफ, नवजोत अलंग, परेश गट्टानी, प्रवीण लोहिया, राहुल मारू, राहुल साबू, राम बांगड, रोहित अग्रवाल, विकास विजयवर्गीय, पूर्व अध्यक्ष मनोज नरेडी, पवन शर्मा, उप समिति चेयरमेन आस्था किरण, प्रमोद सारस्वत, संजय अखौरी, जसविंदर सिंह, मनोज मिश्रा, मुकेश पाण्डेय, विवेक अग्रवाल, अमित किशोर, प्रमोद श्रीवास्तव, संतोष अग्रवाल, अल्तमस आलम, शशांक भारद्वाज, राजीव चौधरी, राजकिशोर यादव, संजय सिंह, महेंद्र जैन, संदीप नागपाल, विनय छापडिया, टंडवा चैंबर के अध्यक्ष विकास गुप्ता, राजेंद्र कुमार, सुभाषचंद्रा, विमल फोगला समेत अन्य लोग उपस्थित थे।