रातु/रांची: मदरसा कुल्लियातुल बनात परहेपाट, रातु रांची में स्थित एक बड़ा मदरसा है जो रांची से 18 किलोमीटर दूर है । यह मदरसा लड़कियों के लिए है जहां लड़कियों को इस्लामी शिक्षा के साथ-साथ आधुनिक शिक्षा भी बड़े पैमाने पर और उच्च स्तर का दिया जा रहा है ।इसकी स्थापना 1999 को की गई थी। रांची के आसपास में इस तरह की मदरसा की कमी को देखते हुए बच्चियों की जरूरत को महसूस करते हुए इस मदरसा की बुनियाद रखी गई । अब तक यहां से हजारों हजार की तादाद में बच्चियों ने अलीमा और मैट्रिक देकर निकल चुकी है ।इस एदारा की खासियत है कि यहां सिर्फ इस्लामी शिक्षा पर ही जोर नहीं दिया जाता है बल्कि इसके साथ-साथ बच्चियों को जैक बोर्ड के सिलेबस पढ़ाया जाता है और बच्चिया यहां आलिमा के साथ मैट्रिक कर निकलती हैं। मदरसा में पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद ,सिलाई कंप्यूटर की सुविधा और बच्चियों के लिए एक उच्च स्तर का लाइब्रेरी की भी सुविधा है । यहां पढ़ रही कल बच्चियों में 40% बच्चियों को निशुल्क पढ़ाया और उनका रहना, खाना पीना सभी उपलब्ध कराया जाता है ।समय-समय पर मेडिकल कैंप का आयोजन किया जाता है और बच्चियों का स्वास्थ्य जांच होता है। मदरसा में रोज एक डॉक्टर यहां आते हैं , मदरसा में मेडिकल की सारी प्राथमिक चिकित्सा की सुविधा लिए उपलब्ध है ।