डालमिया सीमेंट अपने नए अभियान “आरसीएफ स्ट्रॉन्ग तो घर स्ट्रॉन्ग” के साथ अपने ब्रांड फोकस में एक बड़ा बदलाव ला रहा है।

Spread the love

रांची : घर के सबसे महत्वपूर्ण हिस्से यानी रूफ कॉलम फाउंडेशन (आरसीएफ) में सीमेंट के सही इस्तेमाल पर ग्राहकों का मार्गदर्शन और सहायता करने की जिम्मेदारी लेते हुए, डालमिया सीमेंट ने एक नई पहल की है। डालमिया सीमेंट अपने नए अभियान “आरसीएफ स्ट्रॉन्ग तो घर स्ट्रॉन्ग” के साथ अपने ब्रांड फोकस में एक बड़ा बदलाव ला रहा है।
डालमिया सीमेंट को ‘आरसीएफ एक्सपर्ट’ के तौर पर प्रस्तुत करने वाले इस अभियान में सुपरस्टार रणवीर सिंह नजर आयेंगे। इसे एक व्यापक मल्टीमीडिया अप्रोच के जरिए लॉन्च किया जाएगा जिसमें सुपरस्टार रणवीर ब्रांड की तकनीकी जानकारी और अनूठी सेवा के संदेश को अधिक प्रभावी तरीके से फैलाने में सहयोग देंगे। इस अभियान को “आरसीएफ स्ट्रॉन्ग तो घर स्ट्रॉन्ग’ के स्लोगन के जरिए आगे बढ़ाया जाएगा।
इस पहल पर अपनी बात रखते हुए कंपनी के एमडी और सीईओ पुनीत डालमिया ने कहा, “पिछले आठ दशकों की हमारी शानदार यात्रा के दौरान डालमिया सीमेंट हमारे देश को उसकी बुनियाद से बनाने के लिए कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहा है। कंपनी ने देश में तमाम नेशनल लैंडमार्क बनाने और लाखों लोगों के लिए खुशहाल घर का सपना पूरा करने में अपना अहम योगदान दिया है। उन्होंने आगे कहा, “हमारा नया ब्रांड अभियान न केवल एक प्रतिष्ठित विरासत को प्रदर्शित करता है, बल्कि उपभोक्ता कल्याण के प्रति हमारी प्रतिब‌द्धता भी दर्शाता है। यह एक मूल संदेश देता है कि उचित देखभाल के साथ घर बनाने का मतलब इसे आने वाली पीढ़ियों के लिए बनाना है।”इस मौके पर सुनील अग्रवाल नेशनल सेल्स हेड, गिरीश रंजन बोहदार जोनल सेल्स हेड, सुनील कुमार ईस्ट टेक्निकल हेड, श्रीकांत वर्मा, स्टेट हेड, सौरभ कुमार उपाध्याय टेरेटरी सेल्स मैनेजर टाटा, चंदन कुमार शर्मा टेरेटरी सेल्स मैनेजर रांची, विवेक गागरी मार्केटिंग, मौजुद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *