फ्री सुपर स्पेशलिटी हेल्थ चेकअप फेडरेशन ऑफ़ मुस्लिम वूमेन द्वारा आयोजन 17 सितंबर को केबी एकेडमी मेन रोड रांची में

Spread the love

रांची : फ्री सुपर स्पेशलिटी हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन फेडरेशन ऑफ मुस्लिम वूमेन और आलम हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के सहयोग से केबी एकेडमी स्कूल होटल केन के बगल में मेंन रोड रांची में 17 सितंबर को आयोजित किया जा रहा है । यह जानकारी प्रेस वार्ता में फेडरेशन ऑफ मुस्लिम वूमेन की अध्यक्ष का खुशबू खान ने दी। उन्होने कहा कि कैंप सुबह 11:00 से 3:00 बजे तक रहेगा। इस कैंप में जनरल फिजिशियन ,स्त्री रोग विशेषज्ञ, पेडियाट्रिक विशेषज्ञ समेत कई विशेषज्ञ डॉक्टर जरूरतमंद मरीजों को निशुल्क परामर्श और काउंसलिंग करेंगे ,साथ ही कैंप में ब्लड शुगर ,ब्लड प्रेशर ,पल्स वजन, फ्री आई टेस्ट ,फ्री दवा वितरण समेत कई तरह की जांच की जाएगी। इस हेल्थ कैंप में मिस एंड मिसेज किचन क्वीन 2023 का आयोजन किया जाएगा । इसका थीम होगा हेल्दी और टेस्टी फूड जिसके जज होंगे सेफ सौरभ सेन जिसमें महिलाएं घर से बनी और टेस्टी फूड बनाकर लाएंगी। स्काइप में छोटे-छोटे बच्चों के लिए खेल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें बच्चे तरह-तरह के खेलों में भाग लेकर अपनी फिजिकल एक्टिविटीज को बढ़ाएंगे। फेडरेशन ऑफ़ मुस्लिम वूमेन की अध्यक्ष खुशबू खाने कहा कि यह मेडिकल कैंप जरूरतमंदों के लिए लगाया जा रहा है जिसका रजिस्ट्रेशन काउंटर में कर सकते हैं । इस प्रेस वार्ता में निखत कैसेर वारसी, सादिया फुजैल,तसलीमा परवीन, नजमा नेहा, सदफ यासमीन, शबाना परवीन, शहला जबीं और नाजिया रजा मौजूद थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *