चरही घाटी में तेल के टैंकर पलटने से लगी भीषण आग

Spread the love

चालक अपनी सीट पर ही जिंदा जला, खलासी का अब तक पता नहीं

एनएच 33 पर आवागमन बाधित, दोनों तरफ सड़क जाम

तेल के रिसाव से बढ़ा खतरा, आग बुझाने में जूटा दमकल, प्रशासन एलर्ट

सैंकड़ों मीटर तक पेड़-पौधे भी जलकर हुए खांक, वन्य जीव भी हताहत

हजारीबाग : जिले के चरही थाना क्षेत्र स्थित चरही घाटी में मंगलवार दोपहर में ज्वलनशील पदार्थ लोड टैंकर दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गया। दुर्घटना के बाद टैंकर में आग लग गया, जिसमें चालक जिंदा चल कर खांक हो गया। जबकि खलासी को लेकर अभी तक जानकारी स्पष्ट नहीं हो पाई है। टैंकर में किस प्रकार का ज्वलनशील पदार्थ लोड था यह स्पष्ट नहीं हो पाया है ।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार 16 चक्का टैंकर तेज गति से हजारीबाग की ओर से आ रही थी और यूपी मोड़ में अनियंत्रित होकर डिवाइडर को तोड़ते हुए सड़क के दूसरे छोर में जाकर पलट गयी। टैंकर के पलटने के बाद उसमें आग लग गयी। दुर्घटना के बाद टैंकर में लदा ज्वलनशील पदार्थ रिसाव होकर आग की लपटों के साथ काफी दूर तक फैल गया। इस बीच टैंकर में जोरदार धमाका हुआ। धमाका इतना तेज था कि काफी दूर तक सुनाई दिया और आग की लपटे करीब 100 मीटर रेडियस तक जाकर आस-पास के पेड़ पौधे को अपने चपेट में ले लिया। इस घटनाक्रम में वन्य जीव भी हताहत हुए हैं। इस घटना से चरही घाटी में अफरातफरी का माहौल बन गया। सूचना पाकर एनएचएआई और चरही पुलिस मौके पर पहुंची परंतु आग इतना भयावह था कि वे भी कुछ नही कर सके। घंटो तक धूं-धूं करके टैंकर और उसमें फंसा चालक जलता रहा। इसके बाद दमकल की गाड़ी पहुंची और घंटो प्रयास करने के बाद आग में काबू पा सकी। इस बीच करीब तीन घंटो तक यातायात बाधित रही और दोनों ओर से आने वाली वाहनों की लंबी कतारें लग गयी। घटना को देखने लोगों का हुजूम लगा रहा। लोगों की सुरक्षा और यातायात को सुचारू रखने के लिए चरही पुलिस को काफी मशक्कत करना पड़ा।
इस बीच दुर्घटना की सूचना पाकर हजारीबाग एसपी मनोज रतन चोथे और एसडीपीओ अनुज उरांव घटना स्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।आग पर काबू पाने के बाद ट्रक में फंसे व्यक्ति के जले शव को निकाला गया। शव पूरी तरह से जल चुकी थी और केवल हड्डियां और दांत ही पता चल पा रहा था, जिसके कारण पहचान नहीं हो पाई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। तत्पश्चात हाइड्रा के मदत से दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को हटाया गया और यातायात को कड़े मशक्कत के बाद शुचारु किया जा सका। खबर लिखे जाने तक टैंकर और मृतक चालक के बारे में कुछ पता नही चल सका। टैंकर कहाँ से आ रही थी और कहां जा रही थी इसका भी पता नही चल पाया। बताते चले के चरही घाटी का युपी मोड़ ब्लैक स्पॉट के रूप में चिन्हित है। लोग इसे मौत की घाटी बताते है। लोग एनएचएआई के इंजीनियरों के सड़क निर्माण में की गयी तकनीकी खामियों को सड़क दुर्घटना का मुख्य कारण मानते है। अब तक इस ढलान के साथ घुमावदार सड़क में सैंकड़ो लोगों ने अपनी जान गवा दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *