किसान का बेटा राजेश कश्यप खिजरी विधायक नामकुम स्थित पैतृक गांव लुपुंग टोली खेत में चलाया हल !

Spread the love

खिजरी विधायक राजेश कश्यप नामकुम स्थित पैतृक गांव लुपंग टोली खेत में चलाया हल हल आदिवासी किसान का बेटा कांग्रेस खिजरी विधायक राजेश कश्यप सुर्खियों में बने हुए हैं लगातार दो दिन से हो रही बारिश से किसानों के चेहरे पर खुशी देखने को मिल रही है जिससे किसान अपने खेतों में रोपा रोपाई शुरू कर दिए हैं खिजरी से कांग्रेसी विधायक राजेश कश्यप व्यवस्था होने के बावजूद परिवार साथ नामकुम स्थित पैतृक गांव लुपुंग टोली खेत में हल चलाते हुए नजर आए और अब इसका फोटो वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है अभी हाल ही में कांग्रेस एमपी राहुल गांधी किसानों के साथ खेत में नजर आए थे उन्होंने ट्रैक्टर चलाते हुए भी खेत देखा गया था जिसकी कई तस्वीरें सामने आई थी अब इसके बाद झारखंड से कांग्रेस पार्टी के खिजरी विधायक राजेश कश्यप किसानों के साथ खेत में काम करते हुए नजर आए व
विधायक राजेश कश्यप ने कहा सरना मां की कृपा से अच्छी बारिश होगी जिससे किसान भाई बहनों बंधुओं को अच्छी लाभ होगी ज्ञात हो कि पिछले वित्तीय वर्ष 2022 में सबसे पहले झारखंड में सुखाड़ की समस्या पर आवाज बुलंद करने वाले विधायक राजेश कश्यप ही थे वही पिछले दिनों झारखंड सरकार के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख से सुखाड़ को लेकर भी चर्चा किए थे आपको बता दें राजेश कश्यप लोगों के हर सुख दुख में साथ देना मृतकों को मुआवजा देना जनता दरबार लगाना जैसे हर कार्य कर रहे हैं वही लगातार बारिश को देखते हुए खुद से हल जोतना यही है किसान का बेटा राजेश कश्यप जो जनता के लिए हमेशा खड़ा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *