रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी अल्पसंख्यक विभाग की कार्यकारिणी बैठक प्रदेश कांग्रेस कार्यालय रांची में आयोजित हुई जिसमें मुख्यातिथि प्रदेश प्रभारी उमैर खान और अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष मंजूर अंसारी ने किया।
कार्यकारिणी की बैठक में झारखंड के विभिन्न जिलों से आये हुए नवनियुक्त पदाधिकारी और जिला अध्यक्ष शामिल हुए थे।
मुख्यातिथि उमैर खान ने संगठन की मजबूती के लिए कार्यकर्ताओं को जनहित के मुद्दों को उठाने का निर्देश दिया। अध्यक्ष मंजूर अंसारी ने कहा के अल्पसंख्यक विभाग मजबूत होगा तभी कांग्रेस मजबूत होगी।
प्रदेश अध्यक्ष मंजूर अंसारी जी ने संगठन सशक्तिकरण के लिए सभी जिला अध्यक्ष को 10 बिंदु का कार्य दिए है इसके साथ ही हर लोकसभा जिला और विधानसभा प्रभारी नियुक्त किए और अगले एक माह में संगठन सशक्तिकरण पर कार्य करेंगे ।
बैठक में मंच संचालन प्रदेश महासचिव सह कार्यालय प्रभारी प्रवक्ता अख्तर अली ने किया
बैठक में सभी प्रदेश पदाधिकारी जिला अध्यक्ष शामिल हुए