रांची:अन्जुमन अस्पताल प्रबंधन समिति की आज के प्रेस कॉन्फ्रेंस में अस्पताल के पूर्व सचिव तारिक हुसैन पर आरोप लग रहा है अस्पताल को बन्द करवाने की उन्होंने ठान लिया है इसीलिए अस्पताल के नई बनी कमिटी को एनओसी और स्टाफ की बकाया पेमेंट सहित अन्य वितीय खर्च देना नही, चाहते ये आरोप अस्पताल प्रबंधन समिति के शफीकुर्रहमान ने लगाया,उन्होंने आगे कहा कि अस्पताल को सुचारू रूप से चलाने के लिए पूर्व की कमिटी में डॉ०तारिक हुसैन को कामचलाऊ रूप से सचिव बनाया गया था उस कमिटी में आर्थिक रूप से अनियमितता उजगार होने के बाद प्रबंधन कमिटी को भंग करते हुए बायलॉज के अनुसार नई कमिटी बनाई गई जिसमें अनवर आलम सचिव मो०जाहिद काजल उपाध्यक्ष,नदीम इक़बाल सह-सचिव, मो०शाहिद को कोषाध्यक्ष सहित 9 लोगो को सदस्य चुना गया जनरल बॉडी की आम बैठक में सर्वसम्मति से पारित किया गया,नई प्रबंधन कमिटी ने पूर्व के कमिटी के वित्तिय लेखा जोखा का हिसाब में कुछ वित्तिय गड़बड़ी पाई तो उसका ब्यौरा और एनओसी मांगने पर डॉ०तारिक हुसैन टाल मटोल कर रहे क्योंकि उनकी मंशा अस्पताल को किसी भी तरह से नुकसान पहुंचाने की है अगर उनको कौम और अस्पताल से हमदर्दी होती तो बिना झिझक अस्पताल के सफल संचालन हेतु एनओसी पर बिना शर्त हस्ताक्षर करते हुए अपने अहंकार को दरकिनार कर देते, गलत सही का फैसला करने के लिए नई कमिटी को सामाजिक या कानूनी रूप से चुनौती दे सकते थे पर उन्होंने ऐसा नहीं किया इसका मतलब साफ है अन्जुमन हॉस्पिटल को हर हाल में बन्द करा दिया जाए शायद इसी मानसिकता के साथ डॉ०तारिक हुसैन अन्जुमन इस्लामिया के चुनाव में जीत कर आये है शफीकुर्रहमान ने कहा कि किसी भी हालत में अस्पताल को बन्द नही होने देंगे अस्पताल प्रबंधन को इसके लिए गली गली भीख भी कियूँ न मांगना पड़े अस्पताल को बचाने के लिए यह कमिटी भीख मांगने के लिए भी सड़को पर निकलने के लिए तैयार है।आज के इस कॉन्फ्रेंस में मुख्य रूप से मेडिकल सुप्रिडेंट मुकीम आलम,प्रबंधन समिति सदस्य शफीकुर्रहमान,मो०सुफियान, मौजूद थे।