पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार सुन्नी बरैलवी सेन्ट्रल कमिटी के तत्वाधान में अंजुमन प्लाजा मोसाफिरखाना हाल में एदारा ए शरीया झारखण्ड के नाजिमे आला मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी,सुन्नी बरैलवी सेन्ट्रल कमिटी के अध्यक्ष मौलाना डा. ताजुद्दीन रिजवी, महासचिव अकीलुर्रहमान एवं प्रवक्ता मो. इसलाम के संयुक्त नेतृत्व में प्रेस कॉन्फ्रेंस सम्पन्न हुआ। प्रेस कॉन्फ्रेंस में संवाददाताओं को सम्बोधित करते हुए मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी, मौलाना डा. ताजुद्दीन रिजवी, अकीलुर्रहमान एवं मो.इसलाम ने संयुक्त रूप से कहा कि 28 सितम्बर को ईद मीलादुन्नबी के अवसर पर निकाले जाने वाले जुलूसे मोहम्मदी प्रत्येक क्षेत्र से 9 से 10 बजे सुबह निकलकर अपने निर्धारित मार्ग से होते हुए 11 बजे दिन में कर्बला चौक, 1:00 बजे दोपहर में मेन रोड स्थित एकरा मस्जिद चौक एवं जोहर के नमाज यानि 2 से 3 बजे डोरण्डा स्थित रेसालदार बाबा के उर्स मैदान में उलेमाओं एवं सर्वधर्म के प्रमुख प्रतिनिधियों के सम्बोधन के साथ साथ सलातो- सलाम एवं सामूहिक दुआ के बाद समापन हो जाएगा। जुलूस की सफलता हेतू कुछ गाईड लाईन भी जारी किया गया है जिसमें मुख्य रूप से समय की पाबंदी,साफ सफाई पर ध्यान रखना, कतारबद्ध तरीके से अनुशासित रूप से एक दूसरे के पीछे चलना, डीजे एवं अधिक साऊण्ड वाले बाजा का प्रयोग न किया जाना, मिलादुन्नबी से सम्बंधित नारे लगाते हुए अनुशासित रूप से जुलूस में एक दूसरे के पीछे चलना, एक दूसरे की भावनाओं का विशेष रूप से ख्याल रखते हुए आपसी भाईचारा एवं साम्प्रदायिक सौहार्द के साथ जुलूस में शामिल होकर चलना साथ ही साथ अपने अपने क्षेत्र की साफ सफाई पर विशेष रूप से ध्यान देना गाईड लाईन में मुख्य रूप से शामिल है।
जुलूस के निर्धारित मार्ग –
लोअर बाजार के जुलूस मौलाना आजाद कालोनी से निकलकर कांटा टोली के सारे जुलूस के साथ अपने निर्धारित मार्ग कांटा टोली चौक से कांटा टोली चौक के मस्जिद गली से नया टोली, मिल्लत कालोनी होकर पथलकुदवा चौक में रुकेगा। चंदवे,भीठा,बरियातू, मोरहाबादी, एदलहातू आदि के जुलूस दोपहिया एवं चार पहिया वाहन द्वारा न्यूक्लियस माल होते हुए प्लाजा चौक स्थित थड़पखना मस्जिद के पास लालपूर एवं थड़पखना के सारे जुलूस के साथ संत अन्ना स्कूल गली से होकर पुरूलिया रोड होते हुए पथलकुदवा चौक के जुलूस में शामिल होकर जुलूस आजाद बस्ती होते हुए उस क्षेत्र के तमाम जुलूस को लेकर गुदरी चौक एवं वहां से कर्बला चौक पहुंचेगी। हिन्दपीढ़ी इस्लामी मरकज से जुलूस निकलकर हिन्दपीढ़ी के सारे जुलूस को लेते हुए हिन्दपीढ़ी ग्वाला टोली होते हुए तेवारी स्ट्रीट अंजुमन प्लाजा के बगल वाली गली से मेन रोड एवं डॉ. फतेउल्लाह रोड होते हुए विक्रांत चौक में कर्बला चौक की तरफ से आने वाले जुलूस के साथ मिलकर चर्च रोड, टैक्सी स्टैंड, डेली मार्केट, अंजुमन प्लाजा होते हुए एकरा मस्जिद चौक पहुंचेगी। हरमू,गाड़ी खाना, पहाड़ी टोला, पुरानी रांची के जुलूस दोपहिया एवं चार पहिया वाहन से अपने निर्धारित मार्ग से होते हुए कोतवाली थाना रोड से अल्बर्ट एक्का चौक , सर्जना चौक टैक्सी स्टैंड, डेली मार्केट, अंजुमन प्लाजा होते हुए एकरा मस्जिद चौक में सारे जुलूस के साथ शामिल हो जाएगा। कडरू क्षेत्र के सभी जुलूस अपने निर्धारित मार्ग से रेडिसन ब्लू वाली गली से मेन रोड, सुजाता चौक, सैनिक मार्केट होते हुए एकरा मस्जिद चौक के जुलूस में शामिल होकर सभी जुलूस सुजाता चौक, राजेन्द्र चौक, डोरण्डा यूनुस चौक, उर्दू लाईब्रेरी डोरण्डा, जैन मंदिर गली से इंजीनियरिंग भवन, नेपाल हाऊस रोड होते हुए रेसालदार बाबा उर्स मैदान पहुंचकर आम सभा एवं सामूहिक दुआ के बाद समापन हो जाएगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य रूप से कारी अय्यूब, मौलाना आबिद हुसैन, मौलाना शेर मो. कादरी, मौलाना मसूद फरीदी, मौलाना शम्स तबरेज़, मौलाना अब्दुल सलाम, मौलाना मंजूर हसन बरकाती, मौलाना आफताब जेया,आफताब आलम, एकबाल हुसैन रिजवी, मो. जुबैर अत्तारी, रिजवान मोजीबी , मो. शोएब, मो.अब्दुल्लाह सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे