झारखंड के व्यवसायीयो की सर्वोच्च संस्था फैडरेशन आफ झारखंड चेंबर आफ कामर्स के चुनाव मे लगातार दूसरी बार क्षेत्रीय उपाध्यक्ष बने प्रितम गाडिया। श्री गाडिया की जीत में राज्य मे गोड्डा चैंबर एक मजबूत स्तंभ साबित हुआ है। फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के चुनाव में संताल परगना प्रमंडल के 6 जिले,दुमका,पाकुड़,साहेबगंज के दो चेंबर ,गोड्डा,महागामा, देवघर,के तीन और जामताड़ा क्षेत्र के चेंबर के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष पद पर प्रितम गाडिया निर्विरोध लगातार दूसरी बार क्षेत्रीय उपाध्यक्ष पद पर काबीज हुए है। विगत दिनों रांची के मोराबादी स्थित फुटबॉल मैदान में फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री का कार्यकारिणी समेत क्षेत्रीय उपाध्यक्षो का भी चुनाव संपन्न हुआ इस गमहागमही चुनाव में टीम किशोर ने बाजी मारी और संताल परगना प्रमंडल के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष पद पर प्रितम गाडिया ने निर्विरोध उपाध्यक्ष पद पर लगातार दूसरी बार कावीज हो गए। इस ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद प्रितम गाडिया ने कहा की वे लगातार उद्योग व्यापार के समस्याओं के समाधान के लिए तत्पर रहे हैं, और आगे भी तत्पर रहेंगे। और एक साल में जो कार्य अधूरे रह गए हैं उसे कार्य को जल्द से जल्द करने का प्रयास करेंगे।श्री गाडिया ने यह भी कहा कि हमारे इस ऐतिहासिक जीत दर्ज कराने में संताल परगना के सभी चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के सभी पदाधिकारी का एवं सम्मानित सदस्यों का भरपूर योगदान रहा। और श्री गाडिया ने कहा कि संताल क्षेत्र के सभी चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के साथ कदम से कदम मिलाकर व्यवसायिक एवं औद्योगिक गतिविधियों को आगे ले जाने का निरंतरण कार्य करेंगे।श्री गाडिया ने कहां व्यवसायीयो की सुरक्षा उनकी प्राथमिकता मे रहेगी,साथ ही उनकी समस्याओं के त्वरित समाधान प्राथमिकता मे रहेगा। श्री गाडिया के निर्विरोध उपाध्यक्ष बनने पर गोड्डा चेंबर के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों ने हर्ष जताते हुये कहा की लगातार दुसरी बार गोड्डा चेंबर के सचिव झारखंड की सर्वोच्च संस्था के पद पर काबिज होना उनकी व्यवसायीयो की समस्याओं के लिए हर कदम पर डटे रहने का ईनाम है और हमारे लिए यह गौरव का क्षण है।
गोड्डा सांसद निशीकांत दुबे ने श्री गाडिया को बधाई दी।
गोड्डा चेंबर के प्रकाश अग्रवाल, अब्दुल मन्नान, अमर टेकरीवाल, संतोष सिंह,मुकेश बर्णवाल, अमित कुमार,मुकेश भगत,श्रवण अग्रवाल, अरूण टेकरीवाल, मो. कमरान,महताब आलम,विरेन्द्र सिहं,पियुष प्रियदर्शिनी, दुमका चेंबर के अध्यक्ष मो. मुस्ताक अली,सियाराम घिड़िया,संजय भालोटिया, सचिव मनोज घोष, पाकुड़ के निर्मल जैन,और संजीव खत्री,साहेबगंज के राजेश अग्रवाल,अंकित केजरीवाल,चेतन भरतीया,जयप्रकाश सिन्हा, महागामा के मदन भगत,विभुति रंजन,राजेश टिबड़ेवाल, जामताड़ा के संजय अग्रवाल,देवघर के रवि केशरी, बिजय कौशिक,प्रदिप बाजला,शिव सर्राफ, आलोक मल्लिक,प्रमोद छावछड़िया,गोपाल कृष्ण शर्मा,पकज पंडित,मधुपुर के अरूण गुटगुटिया,फैम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे एन तन्ना,मारवाड़ी युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष अरुण अग्रवाल, विभिन्न खेल संघो के सचिव सुरजीत झा,बेथेल मिशन के निदेशक प्रणेश सोलोमन, अलसंख्यख आयोग के सदस्य हाजी इकरारुल हसन समेत अनेकों गणमान्य समाजसेवियों ने प्रितम गाडिया को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।