झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से ED की पूछताछ जारी हेमंत के आवास को छावनी बनाया गया

Spread the love

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारी जमीन घोटाले से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पिछले तीन घंटों से अधिक समय से पूछताछ कर रही हैं। ईडी की टीम सीएम आवास पहुंचकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से वन टू वन बेसिस पर सवाल जवाब कर मामले की जांच में जुटी हुई है। मुख्यमंत्री से पूछताछ की सिलसिला जारी है। इसी बीच ईडी के अधिकारी तकरीबन 4.30 बजे सुरक्षा जवानों के साथ कुछ फाइल लेकर पहुंचे है। सूत्रों के माने तो इस फाईल से जुड़े सवाल भी मुख्यमंत्री से किए जा सकते है। हांलाकि इसकी पुष्टी अधिकारिक तौर पर नहीं की गयी है।

वही, अब तक की बाते करे, तो तकरीबन 3:30 बजे मुख्यमंत्री आवास गेट नंबर दो के आसपास सीआरपीएफ के जवान को तैनात किया गया है। जिसके बाद से मुख्यमंत्री आवास के पास गहमागहमी बढ़ गई है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। खास तौर से सीएम आवास और ईडी ऑफिस के बाहर दोनों जगह बैरिकेडिंग के साथ सैकड़ो की संख्या में सीआपीएफ के साथ पुलिस बल की तैनाती की गयी है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी की तरफ से आठवीं बार समन जारी किया गया था। जिसके बाद आखिरकार ईडी ने मुख्यमंत्री को समय और तारीख दोनों बताने की बात कही थी। इसके बाद मुख्यमंत्री ने ईडी को 20 तारीख को अपने आवास यानी मुख्यमंत्री आवास आने के लिए कहा था। 500 के दायरे में धारा 144 लागू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *