रांची : डॉक्टर इक़बाल हुसैन मेडिकल सुपरिंटेंडेंट, अंजुमन इस्लामिया हॉस्पिटल रांची, इंदौर से कोलकाता इंडिगो फ्लाइट जी 6566 से कोलकाता आ रहे थे। फ्लाइट फ्लाइट नहीं रास्ते में एक भारी अचानक गश खाकर गिर गया । फ्लाइट क्रू मेंबर्स ने सभी पैसेंजरों से पूछा कि क्या कोई डॉक्टर मौजूद है , तब डॉक्टर इक़बाल हुसैन ने मरीज को इलाज की और अपने पास से कुछ दवाइयां और दूसरे लोगों से लेकर कुछ दवाइयां देकर पैसेंजर की जान बचाई ।इसके बाद इंडिगो फ्लाइट के थ्रू मेंबरों ने यादगार के रूप में डॉक्टर इक़बाल हुसैन को एक मोमेंटो देकर उनका धन्यवाद दिया। डॉक्टर इक़बाल हुसैन ने कहा कि डॉक्टर का काम ही इंसानियत को बचाना ही है।