विकसित भारत संकल्प यात्रा में नई तकनीकों से भी परिचित हो रहें हैं किसान, ड्रोन से हो रहा नैनो यूरिया का छिड़काव

Spread the love

रांची : विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान लोगों को केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही कई नवीनतम तकनीकों से भी किसानों को रु-ब-रु कराया जा रहा है। झारखंड के विभिन्न जिलों में भारत सरकार के रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय तथा कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के अधीनस्थ कार्य करते हुए इफको द्वारा ड्रोन तकनीक के जरिए खेतों में नैनो यूरिया, डीएपी एवं इफको सागरिका तरल समेत उर्वरक और दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान खूंटी के तोरपा, दियांकेल और बारकुली के पास नवनिर्मित किसान पाठशाला में ड्रोन स्प्रे के माध्यम से टमाटर, मटर और आलू के खेत में नैनो यूरिया, नैनो डीएपी और सागरिका का छिड़काव किया गया। इस दौरान पहली बार तोरपा प्रखण्ड और आसपास के किसानों ने खेतों में ड्रोन स्प्रे का प्रैक्टिकल डेमोस्ट्रेशन देखा। वहीं 21 नवंबर को गुमला जिला के भरनो प्रखंड के दुम्बो पंचायत में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के अन्तर्गत किसान श्री हरिया महतो, श्री विष्णु महतो, श्री देव शरण महतो कुल 2 एकड खेत में खड़ी फ़सल सब्ज़ी मटर, आलू एवं मक्का में इफको नैनो यूरिया, इफको नैनो DAP एवं इफको सागरिका तरल का स्प्रे कराकर उपस्थित अन्य सभी किसानों को कृषि में ड्रोन एवं तरल उर्वरकों के महत्त्व के प्रति जागरूक किया गया I
कम उर्वरक इस्तेमाल और पैदावार अधिक: चंदन कुमार
इफको के प्रबंधक चंदन कुमार ने बताया कि इस तकनीक के कई फायदे हैं और कम उर्वरक के इस्तेमाल के बावजूद पैदावार अधिक होती है। उन्होने यह भी बताया कि नैनो यूरिया प्रधानमंत्री के विकसित भारत का सपना है। श्री कुमार ने कहा कि ड्रोन से छिड़काव करने से पौधे के पत्तों के ऊपरी और निचले हिस्से दोनों में स्प्रे होता है। इससे पौधों को ज्यादा मात्रा में विटामिन मिनरल्स मिलते हैं और पौधे की ग्रोथ परंपरागत खेती की तुलना में बेहतर होती है ।
यात्रा के दौरान तकनीकी समन्यवक रौशन कुमार ने बताया कि नैनो यूरिया के इस्तेमाल से लंबे समय तक फसलों को सुरक्षित रखा जा सकता है। यहां तक की आलू जैसी फसल को भी बगैर कोल्ड स्टोरेज के ही लंबी अवधि तक रखा जा सकता है।


पलामू: हैदरनगर एवं पांडू के विभिन्न पंचायतों में पहुंचा जागरूकता रथ
पलामू: विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत पलामू जिले के हैदरनगर प्रखंड के हैदरनगर पूर्वी एवं हैदरनगर पश्चिमी में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। वहीं मंगलवार को ही पांडू पंचायत के कजरू कला एवं रतनाग में भी कार्यक्रम आयोजित कर आम जनों को केंद्र सरकार की विभिन्न लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।

ड्रोन से निगरानी

गुमला के भरनो, पालकोट एवं घाघरा में हुए कार्यक्रम
गुमला: “विकसित भारत संकल्प यात्रा” योजना के तहत आज गुमला जिला अंतर्गत भरनो प्रखंड के डुंबो पंचायत एवं पालकोट प्रखंड के बघिमा पंचायत में विकसित भारत संकल्प यात्रा जागरूकता रथ द्वारा केंद्र सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं पर जानकारी दी गई। एलईडी टीवी पर लघु फिल्म के साथ विभिन्न स्टैंडी एवं बैनर के द्वारा दी गई जानकारियों को आमजनों ने काफी सराहा।
साथ ही आज भरनो प्रखंड अंतर्गत डुंबो पंचायत एवं घाघरा प्रखंड अंतर्गत देवाकी पंचायत में हमारा संकल्प विकसित भारत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में संबंधित प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड के गणमान्य अधिकारी / कर्मी सहित स्थानीय नागरिकों की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *