राँची:- इसलामी मरकज कमेटी के तत्वाधान में राँची हिंदपीडी में अवस्थित प्रसिद्ध शैक्षणिक संस्थान अल-जामेअतुल कादरीया इस्लामी मरकज , हिंदपीढ़ी, राँची में शाने हबीब कॉन्फ्रेंस एवं जश्ने दस्तार हिफ्ज व किरअत का आयोजन किया गया है। तैयारियों का जाएजा लेने के बाद एक बैठक मरकज के अध्यक्ष जनाब मजहर अली सिद्दीकी की अध्यक्षता में हुई जिसमें मरकज के मोहतमिम कारी मुहम्मद अय्यूब रिजवी ने कहा कि इस महासम्मेलन व जलसा में देश के मशहूर वक्ता, मशाइख और शायर आ रहे हैं, खासकर गुले गुलजारे कादिरीयत पीरे तरीकत नबीराए आला हजरत उत्तराधिकारी हजरत कमरे मिल्लत अल्लामा मौलाना मुफ्ती हाजी मुहम्मद उमर रजा खान साहब किबला खानकाह बरेली शरीफ, खतीब-उल-हिंद हजरत अल्लामा मुफ्ती मुहम्मद मुजाहिद हुसैन काजी शहर इलाहाबाद, पीरे तरीकत हजरत अल्लामा मौलाना सैयद शाह अलकामा शिबली कादरी सज्जादा नशीन खानकाह मुनामिया मझरिया रांची, महान कवी शाएरे इस्लाम हजरत दिलकश रांचीवी खतीब-उल-हिंद अल्लामा मौलाना मुहम्मद कुतुबुद्दीन रिज़वी, नाजिमे आला एदार ए शरिया झारखंड , हजरत अल्लामा मौलाना हाफिज मुफ्ती फैजुल्लाह मिस्बाही, हजरत अल्लामा मौलाना मुफ्ती हाफिज जमील अहमद मिस्बाही, महान संचालक नकीब हजरत मौलाना मुहम्मद मनव्वर सैफी, पीरे तरीकत हजरत अल्लामा मौलाना अब्दुल्ला अहकरुल कादरी सज्जादा नशीन खानकाह रफीकिया तेगिया मुजफ्फरपुर, प्रसिद्ध लेखक अल्लामा मौलाना हाफ़िज़ डॉ. ताजुद्दीन रिज़वी, अवं अन्य विद्वान, वक्ता और कवि आ रहे हैं, जबकि देश के बुद्धिजीवी और प्रमुख हस्तियां आ रही हैं, विशेष रूप से जनाब हफ़िज़ुल हसन अंसारी- कल्याण मंत्री , मरकज के संरक्षक जनाब सईद इदरीसी। जनाब डॉ. हलीमुद्दीन वारसी, जनाब सैयद फसीह अहमद चिश्ती उपस्थित रहेंगे। साथ ही हजारों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग शाने हबीब कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेंगे। मरकज के प्रिंसिपल मुफ्ती जमील अहमद मिस्बाही ने कहा कि शाने हबीब कॉन्फ्रेंस के मौके पर 20 भाग्यशाली छात्र जिन्होंने अपनी शिक्षा पूरी की है उन्हें दस्तार दी जाएगी एवं प्रमाणपत्र सुपुर्द किया जाएगा। बैठक में कारी मुहम्मद अय्यूब रिजवी, मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी, मजहर सिद्दीकी, मुफ्ती जमील अहमद मिस्बाही, मुफ्ती इजाज हुसैन मिस्बाही, मौलाना डॉ. ताजुद्दीन रिज़वी, मौलाना निज़ामुद्दीन मिस्बाही, मौलाना कलीमुद्दीन मिस्बाही, हाफ़िज़ जावेद मिस्बाही, मौलाना शमशाद मिस्बाही, मौलाना नूर आलम फ़ैज़ी। मुफ़्ती आकिब जावेद, मौलाना नसीम अख्तर, कारी शौकत रिज़वी, कारी तालिब रज़ा वारसी, नईम अख्तर, मुहम्मद असलम, मुहम्मद रिज़वान , मौलाना शेर मुहम्मद, कारी अब्दुल्ला रिजवी, शफीक आलम, हाफिज इनाम रजा, मास्टर जुल्फिकार अली समेत अन्य मौजूद थे।