डॉ ने अपना ही ब्लड देकर बच्चे का इलाज किया चर्चा का विषय

Spread the love

रांची: राँची का प्रतिष्ठित अस्पताल “एचसीजी अब्दुर्रज्जाक अंसारी कैंसर अस्पताल” में कैंसर का एक मरीज़ भर्ती किया गया था। मरीज़ एक नाबालिग बच्चा था। उसे कैंसर था, जिसका इलाज तुरंत करना अति आवश्यक था।
HCG अब्दुर्रज्जाक अंसारी कैंसर अस्पताल के कंसलटेंट पैडिएट्रिक ऑनकोलॉजिस्ट डॉ अभिषेक कुमार ने बच्चे के इलाज की ज़िम्मेवारी ली। बच्चे की जाँच करने पर उन्होंने पाया की मरीज़ का हीमोग्लोबिन काफ़ी कम है। उसे तत्काल खून की आवश्यकता थी। मरीज़ के ग्रुप का खून मिलना मुश्किल हो रहा था। यह एक संयोग ही था की बच्चे का इलाज कर रहे डॉ अभिषेक के खून का ग्रुप भी वही था जिसकी बच्चे को ज़रूरत थी। ऐसे में डॉ अभिषेक ने मानवता का परिचय देते हुए ख़ुद अपना खून देने का निर्णय लिया।
आपको बता दें की डॉ अभिषेक कुमार झारखंड के एकमात्र पैडिएट्रिक ऑनकोलॉजिस्ट हैं। जो वर्तमान में एचसीजी अब्दुर्रज्जाक अंसारी कैंसर अस्पताल में कार्यरत हैं। मरीज़ की नाज़ुक स्थिति को देखते हुए खून की तत्काल व्यवस्था नहीं होने की कारण डॉ अभिषेक ने दरियादिली दिखाते हुए अपना ही खून उस बच्चे को दिया। खून चढ़ाने के बाद उस बच्चे की स्थिति में सुधार हुआ और अब वो बिलकुल ठीक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *